मोतिहारी : अयोध्या फैसले के दूसरे दिन भी जिले में प्रशासन की पूरी मुस्तैद रहा. मस्जिदों, मंदिरों व अन्य संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के जवान दिन भर तैनात रहे और हर तरह की संभावित परिस्थितियों पर पैनी नजर रखे हुए थे. शहर के मेनरोड स्थित जमा मस्जिद, भवानीपुर जिरात, नकछेट टोला व अगरवा मंदिर सहित सभी इलाकों में गश्ती होती रही और अफवाह फैलाने की मंशा रखने वाले पर नजरें टीकी रही.
अनुमंडलों में भी सतर्कता बरती गयी और किसी तरह की कोई वारदात न हो,इसका खास ख्याल रखा जाता रहा. अधिकारियों को दिन भर दिशा निर्देश दिया जाता रहा और अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करने का फरमान जारी होता रहा.एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा भी स्वंय गश्ती पर रहे और हालात का जायजा लेते रहे.
हालांकि, अयोध्या फैसले को ले हर कोई इतमिनान था और शांति बनाये रखने की अपील की जाती रही. जामा मस्जिद के इमाम कारी जलालुद्दीन काशमी ने जिलेवासियों व खासकर मुस्लिम समाज के लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की और कहा कि कोर्ट के फैसले का स्वागत है. शांति किसी भी सूरत में भंग नहीं करने की नसीहत देते हुए कहा कि हमारी जो तहजीब है उसका ख्याल रखने की जरूरत है. सदियों से सभी एक साथ शांति के साथ रहते आये हैं और आगे भी रहेंगे.