मोतिहारी : तुरकौलिया थाने के शंकर सरैया गांव में रंजिश को लेकर एक परिवार के पांच लोगों को टांगी व कुल्हाड़ी से मार घायल कर दिया गया. घायलों में उमेश महतो, रौशनी देवी, बच्ची देवी व मोहन महतो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, उमेश की पत्नी सीमा देवी को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. इस संबंध में उमेश ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ग्रामीण मोटर महतो, प्रमोद महतो, सुभाष महतो, सत्येंद्र महतो, विक्रम महतो, सुमित्रा कुमारी, घोघरी कुमारी, उषा देवी, सुमन देवी व एतवारी देवी को आरोपित किया है. बताया कि वह दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान सभी आरोपितों ने हरवे हथियार से लैस हो दरवाजे पर पहुंच गाली-गलौज की. विरोध करने पर धारदार हथियार से मार जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.