बंजरिया : अलग-अलग जगहों पर रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर शराब के नशे में तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार पियक्कड़ों में सिंघिया सागर निवासी जयप्रकाश शर्मा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठहां लोकनाथपुर के मोहन पासवान व सुगौली थाना के करवईनी निवासी शैयद मजमिल हुसैन है. क्षेत्र के दारोगा टोला, अंबिका नगर, बंजरिया, चैलाहां मुशहर टोली, खड़वा मुशहर टोली, झांकिया, सिंघिया गुमटी, सिसवा, खैरी, सहित अन्य कई गांवों में विदेशी व देसी शराब की अवैध तस्करी हो रहा है. वही स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मौन बना हुआ है.