11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7416 बोतल शराब सहित ट्रक व टाटा सफारी जब्त, दो गिरफ्तार

पिकअप लेकर भागने वाले तीन तस्कर चिह्नित मोतिहारी : सेमरा के कौवाहां समीप से उत्पाद टीम ने शराब लदे ट्रक जब्त की है. छापेमारी दल की भनक पर तस्कर पिकअप लेकर भागने में सफल रहे. मौके से ट्रक पर लदे सात हजार दो सौ 96 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. जब्त ट्रक यूपी नंबर […]

पिकअप लेकर भागने वाले तीन तस्कर चिह्नित

मोतिहारी : सेमरा के कौवाहां समीप से उत्पाद टीम ने शराब लदे ट्रक जब्त की है. छापेमारी दल की भनक पर तस्कर पिकअप लेकर भागने में सफल रहे. मौके से ट्रक पर लदे सात हजार दो सौ 96 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. जब्त ट्रक यूपी नंबर की है. जिससे कौवाहां समीप मेन रोड से बेलवा जानेवाली पथ में खड़ी कर पिकअप पर अनलोडिंग किया जा रहा था.
छापेमारी दल को देखते ही तस्कर पिकअप लेकर भाग निकले. मौके पर पहुंचे उत्पाद टीम ने पिकअप का नंबर व तस्करों को चिन्हित कर लिया है. पिकअप का नंबर बीआर 22 जी 3399 है. वही भागने वाले तस्कर निजाम मियां तुरकौलिया सेमरा, शकिल मियां जीवधारा व हाफिज मियां तुरकौलिया चरगाहा का रहनेवाला है. अधीक्षक उत्पाद अविनाश प्रकाश ने बताया कि मामले में तीनों आरापियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
वही छापेमारी कर लौट रही उत्पाद टीम ने सेमरा-मोतिहारी पथ पर एनएच 28 स्थित रिमझीम होटल के समीप से उत्पाद टीम ने शराब लद्दे टाटा सफारी सहित दो करोबारी को पकड़ा. गिरफ्तार करोबारी मो. सगीर पिपराकोठी के जीवधारा व सुजीत पासवान तुरकौलिया सेमरा गांव का रहने वाला है. टाटा सफरी से 120 बोतल विदेशी शराब जब्ती हुयी है. बताया जाता है कि कौवाहां प्वाइंट से ही टाटा सफारी पर शराब की खेप लाद तस्कर निकले थे. इसबीच उत्पाद टीम ने छापेमारी कर ट्रक को जब्त कर लिया. वही शराब लोडिंग के दौरान टाटा सफारी की स्टेपनी कौवाहां प्वाइंट पर छुट गयी थी. स्टेपनी लाने के लिए तस्कर शराब लदे टाटा सफरी से वापस लौट रहे थे.
इसबीच रिमझीम होटल के पास टीम ने टाटा सफारी को छाप लिया. जहां दोनों तस्कर सहित दस कार्टन शराब की जब्ती हुयी. अधीक्षक ने कहा कि मामले में दोनो कारोबारियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में उत्पाद सदर अंचल प्रभारी कुंजबिहारी सिंह, रक्सौल अवर निरीक्षक विश्वमोहन पासवान, सिपाही धमेंद्र राम व ओमप्रकाश माझी सहित उत्पाद बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें