19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरेराज में पंप कर्मियों पर फायरिंग, लुटने से बचा ‍Rs 20 लाख

अरेराज (पूर्वी चंपारण) :बैंक में रकम जमा करने जा रहे बालाजी ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप के मैनेजर और कर्मी को बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार की दोपहर गोली मार दी. इस क्रम में दोनों पंप के मैनेजर ने लूटपाट से बचने के लिए रुपये से भरा बैग एक घर के सामने फेंक दिया. बैग में 20 […]

अरेराज (पूर्वी चंपारण) :बैंक में रकम जमा करने जा रहे बालाजी ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप के मैनेजर और कर्मी को बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार की दोपहर गोली मार दी. इस क्रम में दोनों पंप के मैनेजर ने लूटपाट से बचने के लिए रुपये से भरा बैग एक घर के सामने फेंक दिया.

बैग में 20 लाख रुपये थे, जिसे एक महिला ने पुलिस को सौंप दिया. अपराधियों की फायरिंग में घायल पंप मैनेजर भारतभूषण सिंह व आनंद गुप्ता को इलाज के लिए एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा है कि पीड़ित ने सिर्फ हमला की बात कही है. लूट के बारे में कोई आरोप नहीं लगाया है.

घटना सोमवार दोपहर अरेराज के जोगियार से अस्पताल जाने वाली मुख्य पथ स्थित काली माई मंदिर के पास की है. पिछले चार दिनों से बैंक बंद था. इसके कारण पंप पर बिक्री का अधिक पैसा जमा हो गया था. सोमवार को पंप के दोनों कर्मी बैंक में पैसा जमा कराने के लिए बाइक से जा रहे थे.

इस दौरान काली माई मंदिर के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ उनपर फायरिंग कर दी. पंप कर्मियों ने लूट से बचने के लिए बैग को रास्ते में ही एक घर के पास फेंक दिया. इसे बरामद कर लिया गया है.एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घायल पंप कर्मियों ने तीन अपराधियों की पहचान का दावा करते हुए उनका नाम बताया है. उसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

भारतभूषण के दाहिने पैर में गोली लगी है, जबकि आनंद के दाहिने बांह व सीने के बगल में गोली लगी है. दोनों खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. सूचना मिलते ही एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की. डीएसपी ज्योति प्रकाश व ओपी प्रभारी को अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. घटनास्थल से पांच खोखा बरामद हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें