राजमार्ग 28, बैरिया के समीप शनिवार रात हुआ हादसा
Advertisement
बस पलटी, आधा दर्जन जख्मी
राजमार्ग 28, बैरिया के समीप शनिवार रात हुआ हादसा पीपराकोठी :राजमार्ग 28, बैरिया के समीप शनिवार की रात एक यात्री बस पलट गई. इसमें करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से बस के शीशे को तोड़कर फंसे यात्री को बाहर निकाला गया और सभी घायलों को मोतिहारी […]
पीपराकोठी :राजमार्ग 28, बैरिया के समीप शनिवार की रात एक यात्री बस पलट गई. इसमें करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से बस के शीशे को तोड़कर फंसे यात्री को बाहर निकाला गया और सभी घायलों को मोतिहारी भेजा गया. बताया जाता है कि पटना से मोतिहारी जा रही बस बैरिया के समीप चालक ने संतुलन खो दिया. इसके बाद बस गड्ढे में पलट गयी.
सड़क पर खड़े ट्रकों से होती है परेशानी
राजमार्ग 28, बैरिया देवी स्थान के आसपास बालू एवं गिट्टी लदे ट्रकों के खड़े रहने से वाहनों के चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बताया जाता है कि शहर में दिन में भारी वाहनों के प्रवेश पर निषेध होने के कारण बालू एवं गिट्टी के व्यवसायियों ने अपना डेरा बैरिया में बना लिया है. इधर, चंद्रहिया से बनकट तक राजमार्ग में जगह-जगह मोड़ है और सड़क में जगह जगह गड्ढे बन गए हैं.
दिन से ही गिट्टी और बालू के ट्रक इकट्ठे होना शुरू हो जाता है ऊपर से डीपीएस के सभी बसें भी सड़क पर लगायी जाती है. इन मोड़ पर ट्रक और बसों के खड़े होने के कारण दूर से वाहनों के चालकों को दिखाई नहीं देता और अचानक सामने से आनेवाले वाहनों के चालक का संतुलन बिगड़ जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement