कई विद्यालयों में राशि रहते एमडीएम बंद
Advertisement
457 स्कूलों की जांच, फरार शिक्षक होंगे सेवामुक्त
कई विद्यालयों में राशि रहते एमडीएम बंद कुछ शिक्षक लंबी अवधि से चल रहे हैं फरार मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिले में शिक्षा सुधार व गुणवतापूर्ण एमडीएम के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये गये अभियान में अधिकारियों द्वारा करीब 457 विद्यालयों की जांच की गयी. जांच रिपोर्ट अधिकारियों द्वारा डीएम को सौंपी गयी, जहां से कार्रवाई […]
कुछ शिक्षक लंबी अवधि से चल रहे हैं फरार
मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिले में शिक्षा सुधार व गुणवतापूर्ण एमडीएम के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये गये अभियान में अधिकारियों द्वारा करीब 457 विद्यालयों की जांच की गयी. जांच रिपोर्ट अधिकारियों द्वारा डीएम को सौंपी गयी, जहां से कार्रवाई के लिए डीएम कार्यालय द्वारा डीइओ के पास भेज दिया गया है. जांच में कहीं एमडीएम बंद तो कहीं एमडीएम मेनू के अनुसार नहीं पाया गया.
कुछ शिक्षक लंबी अवधि से फरार थे तो कुछ कम अवधि से आदि मामले सामने आये है. कुछ विद्यालय जांच के समय खुले ही नहीं थे. इसको ले शिक्षा विभाग कार्रवाई के लिए तैयारी आरंभ कर दी है. डीइओ ललित नारायण रजक ने बताया कि कम अवधि से फरार शिक्षकों का फरार अवधि का वेतन काटकर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. वहीं लंबी अवधि से फरार शिक्षकों को सेवामुक्त किया जायेगा.
इन शिक्षकों की सूची संबंधित नियोजन ईकाई को भेज कार्रवाई की जायेगी. राशि रहते हुए जहां एमडीएम बंद था. वहां के जिम्मेवार शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. श्री रजक ने बताया कि गुणवतापूर्ण शिक्षा व एमडीएम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके नियमित संचालन व देखरेख के लिए सभी बीआरसी को विद्यालय निरीक्षण का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जा रही है.
शिक्षक संचिका बंद कर हुआ फरार : शिक्षा में सुधार की दिशा में मेहसी प्रखंड स्थित महात्मा गांधी इंटर स्कूल महमदा की जांच करने डीइओ ललित नारायण रजक शुक्रवार को कॉलेज पहुंचे. डीइओ श्री रजक ने बताया कि दोनों पक्ष की बात सुनी गयी. विवाद के कारण कॉलेज का संचालन प्रभावित हो रहा था. शिक्षकों का आरोप है कि प्रधान शिक्षक अपने चहेते का नाम दर्ज कर अनुदान का वितरण कर रहे है. विद्यालय पहुंचने पर संबंधित प्रधान शिक्षक कागजात बंद कर गायब मिले, जिनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि विवाद के कारण किसी स्कूल या कॉलेज को बंद नहीं होने दिया जायेगा. लौटने के क्रम में मेहसी के हरपुरनाग विद्यालय में एमडीएम की जांच की गयी. श्री रजक ने कहा कि बच्चों के साथ स्वयं भी स्वाद चखा. भोजन गुणवतापूर्ण बना था. उन्होंने कहा कि इसी तरह जिले के अन्य विद्यालयों में भी औचक जांच कर एमडीएम का स्वाद चखा जायेगा. महमदा इंटर कॉलेज का विवाद भी शीघ्र समाप्त होगा. शिक्षक से संचिका की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement