एसएसबी जवानों ने मनाया कारगिल दिवस
घोड़ासहन : भंगहा बीओपी की 20वीं बटालियन के एसएसबी जवानों ने शौर्य एवं पराक्रम का उत्सव कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम के तहत देश की रक्षा करते हुए प्राण न्योछावर करने वाले कारगिल शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए अमर शहीदों को सलामी दी गयी.
इस दौरान एसएसबी इंस्पेक्टर गोविंद लाल ने कहा कि अमर शहीदों का अमूल्य बलिदान हमे प्रेरणा देता है. जवानों ने शहीदों के याद में झंडोत्तोलन के साथ इंस्पेक्टर श्री लाल के नेतृत्व में दौड़ का आयेजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में सैनिकों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर जवानों ने पौधरोपण भी किया. इस मौके पर सहायक उपनिरीक्षक श्याम उरांव, आरक्षी ललित, छठी लाल, रोहिताश, आलोकेश, शमीम, अशोक भट्ट, शक्ति सिंह, प्रवेंद्र मोहित, राकेश, अनिल आदि दर्जनों एसएसबी जवान शामिल थे.