गोविंदगंज : डीएसपी के निर्देश पर मलाही गोविंदगंज व ओपी पुलिस ने मंगलवार की सुबह संयुक्त रूप से छापेमारी कर दस लाख रुपये गबन के आरोपी डाककर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नवादा पंचायत के चौबे टोला का अजय चौबे है.
पुलिस ने बताया कि मलाही डाकघर में कार्यरत दो डाककर्मियों में अजय चौबे व मनीष मिश्र द्वारा खाताधारियों के खाता से धोखाधड़ी कर दस लाख रुपये की सरकारी राशि का निकासी कर गबन कर लिया गया था.
खाताधारियों की शिकायत पर प्रधान डाकघर मोतिहारी के डाक निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने मामले की जांच के बाद दोनों कर्मियों को निलंबित करते हुए मलाही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. छापेमारी टीम में मलाही थाना के अनि विपिन सिंह, गोविंदगंज के विवेकानंद सिंह, ओपी के जयराम सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.