पहाड़पुर : तिरहुत मुख्य नहर के छियासी आरडी फाटक से एक 14 वर्षीय बच्चे के गिर जाने से उसकी मौत हो गयी. खेत में काम कर रहे महिलाओं व ग्रामीणों ने बच्चे को गिरते देख हल्ला किया. हल्ला सुन ग्रामीणों ने शव को तलाशना शुरू किया. लेकिन नहीं मिला.
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने मामले की जांच की. एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि शव ढूंढ़ने के लिए एनडीआरएफ टीम (गोता खोर) बुलाई जा रही है. छात्र पश्चिमी चंपारण जिला के गोपालपुर थाने के जगरनाथपुर निवासी अशोक कुमार गुप्ता का पुत्र प्रेम कुमार गुप्ता था, जो फूफा के घर पकड़िया निवासी अरुण कुमार गुप्ता के यहां रह कर पढ़ता था. वह उच्च विद्यालय नोनेया में नौंवी वर्ग का छात्र था. सोमवार को रजिस्ट्रेशन के बारे में पता कर स्कूल से लौट रहा था.