तुरकौलिया : बेलवा राय पंचायत के महिला उपमुखिया को गुरुवार की दोपहर डायन बताकर मारपीट की गयी. मामले में पीड़ित उपमुखिया नारियरवा गांव के स्व. नारायण भगत की पत्नी ने थाना में आवेदन दिया है. बताया कि गुरुवार दोपहर दरवाजे पर बैठी थी. इसी दौरान गांव के रामानंद पटेल, लालती देवी, शिवकुमार भगत, कुंदन कुमार एवं सुगौली थाने क्षेत्र के कोरैया के रोबिन भगत लाठी-डंडे से लैस होकर गाली-गलौज करने लगे.
विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी. हल्ला सुन बचाने आये पुत्र लौकेश कुमार एवं लालबाबू कुमार को फरसा से मार सिर काट दिया. ग्रामीणों ने सीएचसी लाया. घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुई डॉक्टर ने सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया. वहीं, लोकेश को डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया गया. पटना लेकर जाने के क्रम में लोकेश की स्थिति छतौनी के पास ही गंभीर होने लगी तो उसे मणि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों में आपसी विवाद है. मामले की जांच की जा रही है.