मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के लगभग डेढ़ लाख बीएसएनएल उपभोक्ता पिछले डेढ़ माह से मोबाइल के कॉल ड्राप, साउंडलेस व टावर नहीं मिलने से परेशान है. इससे परेशान होकर कई उपभोक्ता दूसरे कंपनी का सिम ले उपयोग कर रहे हैं. इसके पीछे अधिकारी तकनीकी खराबी बता रहे हैं.
Advertisement
हेलो… आपकी आवाज सुनायी नहीं दे रही है
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के लगभग डेढ़ लाख बीएसएनएल उपभोक्ता पिछले डेढ़ माह से मोबाइल के कॉल ड्राप, साउंडलेस व टावर नहीं मिलने से परेशान है. इससे परेशान होकर कई उपभोक्ता दूसरे कंपनी का सिम ले उपयोग कर रहे हैं. इसके पीछे अधिकारी तकनीकी खराबी बता रहे हैं. जानकारी के अनुसार पिछले मई माह […]
जानकारी के अनुसार पिछले मई माह से बीएसएनएल के सिमधारकों को बात करते-करते एकाएक कॉल ड्राॅप हो जा रहा है. फिर दोबारा बात करने के लिए प्रयास करने पर फोन नहीं लगता है. कभी लगता है तो साउंड गायब हो जाता है. नतीजतन उपभोक्ता को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इससे आजीज होकर उपभोक्ता दूसरे कंपनी का सिम उपयोग कर रहे हैं.
यहां बता दे कि 2000 के दशक में बीएसएनएल के सिम मिलने पर लोग अपने को धन्य समझते थे. इसके लिए लोगों को लंबी लाइन लगना पड़ता था. सिम के लिए बड़े अधिकारी की पैरवी करनी पड़ती थी. इसमें से करीब डेढ़ लाख उपभोक्ता आज भी बीएसएनएल धारक है, लेकिन विभागीय उदासीनता से परेशान होकर कई लोग दूसरे कंपनी का सिम ले लिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement