मोतिहारी : बंजरिया थाने के सिंघिया हिवन बाइपास पर बदमाशों ने करण कुमार को घायल कर 85 हजार रुपये छीन लिया. करण चैहाला का रहने वाला है. वह अपने रिश्तेदार से कर्ज चुकाने के लिए पैसा लेकर बाइक से वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाये बदमाशों ने रॉड व लाठी-डंडा से मार घायल कर पॉकेट से पैसा छीन लिया.
आसपास के लोग पहुंचे तो सभी उसकी बाइक की चाबी लेकर फरार हो गये. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में उन्होंने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सिंघिया हिवन के लखन महतो, रजनीश कुमार, सोनू कुमार, राजा सहनी, रंजन कुमार, रामबाबू सहनी, रामप्रवेश सहनी के अलावा अन्य अज्ञात को आरोपित किया है. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को बंजरिया थाना भेजा जायेगा.