सिकरहना : कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ हसनपुर गांव में दो पट्टीदारों के बीच जमीन विवाद में मारपीट हुई है. इसमें दोनों ओर से आठ लोग घायल हुए हैं.
घायल नासरा खातून, रुक्सान खातून, सहाना खातून, नूर आलम, साजरा खातून, अफरीदा खातून, हबीबा खातून, अफसाना खातून का इलाज ढाका रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, नासरा खातून को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है. मामले में दोनों गुटों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें एक पक्ष के नूरजहां खातून ने मो. अनवार, मो. मंसूर, मो. मैनुद्दीन, मो. जमालुद्दीन, मो. शमसाद सहित दस लोगों को नामजद किया है.
बताया कि आरोपितों ने नाजायज माजमा बना कर घर पर धावा बोल दिया. मारपीट कर परिवार वाले को जख्मी कर दिया. वही दूसरे पक्ष के हबीबा खातून ने ग्रामीण मो. हसनैन, मो. अमानुल्लाह, मो. इमानुल्लाह, नूरजहां को आरोपित किया है. बताया कि सभी लोग घर पर आया तथा गाली गलौज करने लगा. मना किया तो धारदार हथियार से प्रहार कर परिवार के सदस्यों को जख्मी कर दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष संजीव रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.