मोतिहारी : पिपराकोठी में अपराधियों ने सीएसपी संचालक के स्टॉफ सुनील कुमार की गोली मार हत्या कर 60 हजार रुपया लूट िलये. वह पिपरा एसबीआई ब्रांच में केवाइसी फॉर्म जमा कर बाइक से वापस लौट रहे थे. इस दौरान पिपराकोठी-कल्याणपुर रोड में बंगरी हॉल्ट के पास कुड़िया रेलवे गुमटी से पहले अपराधियों ने गोली मार उसकी हत्या कर दी.
घटना मंगलवार शाम करीब छह बजे की है. मृतक रामगढ़वा के आमोदेई गांव का रहने वाले थे. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन घटना स्थल पर पहुंचे. वह शव को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. सदर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी ने भी सदर अस्पताल पहुंच सीएसपी संचालक से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि सुनील के पास उनका एटीएम कार्ड था. उनके एकाउंट में करीब 96 हजार रुपये थे. सुनील ने 60 हजार रुपया एटीएम से निकाला है.