मोतिहारी : हनुमानगढ़ी मोहल्ले में सौतन के बीच जमकर चाकूबाजी हुई. मधुरानी सिंह को उसकी सौतन ने चाकू मार घायल कर दिया, उसके बाद आलमीरा खोल दस हजार कैश लेकर अपने भाई पंकज सिंह व भौजाई संगीता सिंह के साथ फरार हो गयी.
घटना को लेकर तेजनारायण सिंह ने अपनी छोटी पत्नी बेबी देवी, साला पंकज सिंह व उसकी पत्नी संगीता सिंह के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि मुजफ्फरपुर के दामुचक रोड में रहते हैं. हनुमानगढ़ी में बड़ी पत्नी मधुरानी सिंह रहती है. उनकी अनुपस्थिति में दूसरी पत्नी अपने भाई व भौजाई के साथ हनुमानगढ़ी स्थित घर पहुंचे.
पंकज ने चाकू निकाल मधुरानी देवी के गर्दन पर रख जान मारने की धमकी देते हुए आभूषण व पैसा मांगा. इंकार करने पर उसने चाकू का भय दिखा उसके शरीर से सारा आभूषण उतार लिया. शोर मचाने पर बेबी देवी ने उसे चाकू मार घायल कर दिया. आलमीरा खोल दस हजार कैश लेकर तीनों फरार हो गये. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है.