मोतिहारी : कोटवा में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. सूचना पर टीम ने बुधवार की रात कोटवा में नवीन कुमार के घर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान 1296 बोतल शराब जब्त की गयी.
शराब निर्माणाधीन घर में छुपाकर रखी गयी थी. मौके पर तीन तस्कर पकड़े गये. इसमें अजीत कुमार, सुजीत कुमार व नवीन कुमार शामिल है. अधीक्षक उत्पाद अविनाश प्रकाश ने बताया कि मामले में तीन अन्य तस्करों को चिह्नित किये गये हैं, जो फरार है. चिह्नित तस्करों में अरविंद कुमार, अजय सिंह, मुन्ना कुमार सिंह की जब्ती मामले में संलिप्तता की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी टीम में उत्पाद दारोगा मनीष सर्राफ, विश्वमोहन कुमार सहित उत्पाद व सैप बल शामिल थे.