मोतिहारी : छतौनी थाना के मठिया में सड़क दुर्घटना में एलआईसी के पदचर लक्ष्मण प्रसाद की मौत बुधवार को हो गयी. मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटनास्थल पर छतौनी इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर पहुंच लोगों से समझौता वार्ता कर की. जानकारी के अनुसार लक्ष्मण प्रसाद बाजार से मठिया अपने घर जा रहे थे.
इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही गुड़ियो बस सर्विस ने ठोकर मार दिया, जिससे पदचर की मौत घटनास्थल पर हो गयी. चालक बस छोड़ फरार हो गया. घटनास्थल से पुलिस ने बस जप्त कर लिया है. प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता कर जारी है. समाचार प्रेषण तक समझौता नहीं हो सकी थी, जाम जारी था.