थाने में दिया आवेदन
Advertisement
हंगामे का विरोध करने पर लूटपाट
थाने में दिया आवेदन बंजरिया : बरात में नाच के दौरान हंगामा करने का विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने बंटी सिंह से मारपीट की. ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. इसके बाद रात में घर पर हमला कर लूटपाट की. जानकारी के अनुसार मोखलिसपुर के बिकाउ राय के पुत्री की शादी बुधवार को […]
बंजरिया : बरात में नाच के दौरान हंगामा करने का विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने बंटी सिंह से मारपीट की. ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. इसके बाद रात में घर पर हमला कर लूटपाट की.
जानकारी के अनुसार मोखलिसपुर के बिकाउ राय के पुत्री की शादी बुधवार को थी. बरात बंटी सिंह के दरवाजे पर ठहरा हुआ था. भोजन के बाद नाच-गान शुरू हुआ, तो गांव के ही राघो राय, श्रीकांत राय, संजय राय, मंदीप कुमार, विजय कुमार, आनंद कुमार आदि बाराती से झगड़ा करने लगे. जिसका विरोध बंटी सिंह द्वारा किया गया, तो युवक बंटी से उलझ गये. मामला जब शांत हुआ, तो रात्रि के एक बजे आरोपित युवक व अन्य लोग घर पर ईंट व पत्थर से हमला कर दिया और दुकान का ताला तोड़ नगद दस हजार रुपया लूट लिया और सामान को क्षतिग्रस्त किया.
जब बंटी सिंह व परिजन पहुंचे तो श्रीकांत राय देशी पिस्टल लहराते हुए जान मारने की नीयत से दौड़े. इसी क्रम में राघो राय ने गले से सोने की चैन छीन लिया. किसी तरह जान बचा कर भागे, तो फिर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. घटना को लेकर बंटी सिंह ने बंजरिया थाना में गांव के करीब एक दर्जन लोगों को आरोपित करते हुए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement