24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी चंपारण/सारण : पति-पत्नी की सरकार ने सिर्फ अपना विकास किया : नीतीश कुमार

सीएम बोले- अपहरण के चलते घर से दिन में नहीं निकलते थे लोग पश्चिमी चंपारण/सारण : पश्चिमी चंपारण के बगहा व हरनाटांड़ तथा सारण जिले के सोनपुर स्थित नयागांव में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव सभाओं को संबोधित किया. बगहा व हरनाटांड़ में मुख्यमंत्री ने लालू-राबड़ी देवी का नाम लिये बगैर कहा कि […]

सीएम बोले- अपहरण के चलते घर से दिन में नहीं निकलते थे लोग
पश्चिमी चंपारण/सारण : पश्चिमी चंपारण के बगहा व हरनाटांड़ तथा सारण जिले के सोनपुर स्थित नयागांव में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव सभाओं को संबोधित किया. बगहा व हरनाटांड़ में मुख्यमंत्री ने लालू-राबड़ी देवी का नाम लिये बगैर कहा कि पति-पत्नी के राज में चंपारण मिनी चंबल के रूप में जाना जाता था. सरकार ने बेटा-बेटी के उत्थान को छोड़ समाज के लिए कुछ नहीं किया.
उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार आयी, तो कानून व्यवस्था कायम हुई. पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए 50 व सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास के रास्ते पर चलना हमारा संकल्प है. वहीं, सारण के सोनपुर स्थित नयागांव में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र सबका साथ-सबका विकास है, तो बिहार सरकार का मंत्र न्याय के साथ विकास का है.
केंद्र और राज्य की सरकारें काम करने में विश्वास रखती हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार के कार्यों से देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की त्वरित कार्रवाई एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों से भारत का मान विश्व में बढ़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें