पहाडपुर : दहेज में बुलेट व सोने का सिकड़ी नहीं देने पर थाना क्षेत्र के सोनवल पंचायत के बरकुरवा निवासी परवेज आलम की पत्नी हसीना खातून (20) की हत्या गला दबाकर कर दी गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. मृतका के मामा ने थाना को आवेदन देकर पति, सास, ससुर व दो ननद सहित पांच को आरोपित किया है.
दिये आवेदन में बताया है कि उक्त गांव निवासी आलम मियां के पुत्र परवेज की शादी पश्चिम चंपारण जिला के मझौलिया थाना अंतर्गत रुलामही निवासी उलकरीम मियां की भांजी हसीना खातून से 10 मार्च 2019 को हुई थी. मृतका की शादी उसके मामा ने करायी थी. शादी के बाद से ही दहेज में बुलेट बाइक व सोने की सिकड़ी के लिए ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा.
मांग पूरा करने में मामा द्वारा असमर्थता जतायी गयी, जिसपर पति, ससुर आलम मियां, सास रूकशाना खातून व दो ननद ने मिलका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी. थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंहने बताया कि आवेदन मिला है.