दोनों भाई इलाज कराने जा रहे थे सदर
50 हजार कैश व चेन छीनने का आरोप
परिजन से कहने पर मारा चाकू
मोतिहारी : शहर के कचहरी चौक पर सोमवार की सुबह बदमाशों ने फल व्यवसायी हरिलाल चौधरी व उसके भाई मिथुन कुमार पर जानलेवा हमला किया. मिथुन को चाकू मार घायल कर दिया, जबकि हरिलाल की बेल्ट व लाठी से पिटाई की. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दीपु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह चांदमारी का रहने वाला है.
घटना को लेकर रघुनाथपुर ओपी अंतर्गत मजुराहा निवासी फल व्यवसायी हरिलाल चौधरी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि मिथुन का इलाज कराने सदर अस्पताल जा रहे थे. इस दौरान कचहरी चौक पर खड़े चांदमारी का दीपु कुमार, मजुराहा का मनीष कुमार,अमोद कुमार के अलावे 9-10 अज्ञात बदमाशों ने घेर लिया. पहले बेल्ट व लाठी से पिटाई की, उसके बाद दीपु ने पॉकेट से चाकू निकाल मिथून पर हमला कर दिया.
पॉकेट से फल खरीदने के लिए रखे 50 हजार कैश, मोबाइल व गले से सोने की चेन भी छीनने का आरोप लगाया है. उसने पुलिस को बताया है कि सुबह में बदमाशों ने मिथुन के साथ मारपीट की थी. इसकी शिकायत उनके परिजन से करने पर घटना को अंजाम दिया. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.