मोतिहारी : चुनावी रंजिश को ले सरपंच पति बालू-सीमेंट व्यवसायी ओमप्रकाश प्रसाद को ग्रामीणों ने फरसा एवं नलकटूआ के बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल का ईलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना लखौरा थाना के लक्ष्मीपुर गांव का है. इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
घायल व्यवसायी ओमप्रकाश ने बताया कि वह अपने दुकान पर बैठा था. संध्या करीब छह सात बजे गांव के ही चंद्रिका यादव, आकाश उर्फ सरपंच यादव, देवेंद्र प्रसाद सहित तीन चार अज्ञात लोग हरवे-हथियार से लैश होकर आये और मारने पीटने लगे. बचाने आये रघुवीर प्रसाद, ओमप्रकाश प्रसाद, रायबहादुर प्रसाद, प्रह्लाद साह मारपीट कर जख्मी कर दिया.
दुकान में घुस कर गल्ला से 8500 रुपये नकद लूट लिया. बताया कि पंचायत चुनाव में मेरी पत्नी विभा देवी सरपंच पद निर्वाचित हुयी थी, जिसको ले विवाद हुआ. इधर घटना की सूचना पर लखौरा थाना पुलिस ने चंद्रिका यादव व सुरेश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ कर रही है.