तीनों को हथियारों के साथ किया पुलिस के हवाले
Advertisement
मारपीट व फायरिंग में तीन लोग जख्मी
तीनों को हथियारों के साथ किया पुलिस के हवाले मारपीट व आर्म्स एक्ट की अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज मोतिहारी : छतौनी थाने के बड़ाबरियापुर में शुक्रवार की सुबह जमकर बवाल हुआ. तीन बाइक पर सवार होकर पहुंचे आधा दर्जन लोगों ने सुनील महतो, शिवपूजन महतो व मोख्तार प्रसाद पर जानलेवा हमला कर दिया. तीनों को […]
मारपीट व आर्म्स एक्ट की अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज
मोतिहारी : छतौनी थाने के बड़ाबरियापुर में शुक्रवार की सुबह जमकर बवाल हुआ. तीन बाइक पर सवार होकर पहुंचे आधा दर्जन लोगों ने सुनील महतो, शिवपूजन महतो व मोख्तार प्रसाद पर जानलेवा हमला कर दिया. तीनों को धारदार हथियार से मार कर जख्मी कर दिया, उसके बाद फायरिंग कर दहशत फैला दी.
ग्रामीणों ने घेराबंदी कर तीन हमलावरों को हथियार के साथ पकड़ उनकी जमकर धुनाई कर दी, जबकि अन्य बदमाश भागने में सफल रहे. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तीनों बदमाशों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया. ग्रामीणों ने बरामद हथियार पुलिस को सुपुर्द कर दिया. वहीं घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद हुई है.
तीनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर सुनील महतो के आवेदन पर मुफस्सिल बनकट के विश्वनाथ पटेल,भूषण कुमार, सुजय कुमार, संदीप कुमार के अलावा पांच अज्ञात को आरोपित किया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी विश्वनाथ पटेल, भूषण कुमार व सुजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया है कि दरवाजे पर खस्सी काट रहा था.
इस दौरान उक्त सभी आरोपी बाइक से पहुंचे. दरवाजे पर चढ़ गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया. अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गये. इधर पुलिस का कहना है कि विश्वनाथ का ससुराल बड़ाबरियापुर में है. होली के एक दिन पहले वह अपने ससुराल गया था. होलिका दहन के समय कुछ लड़कों ने विश्वनाथ से मजाक कर दिया. नाचने के लिए उस पर दबाव बनाया.
इंकार किया तो मजाक में उसे पकड़ साड़ी पहना दी. इस बात को लेकर उनके बीच झंझट हो गयी. उसी विवाद को लेकर शुक्रवार की सुबह मारपीट व फायरिंग में तीन लोग जख्मी हो गये. इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक मारपीट व दूसरा आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. फरार अन्य आरोपियों की खोज में छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement