27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलेक्ट्रेट से सवा दो करोड़ की संचिका गायब

मोतिहारी : जिला कलेक्ट्रेट स्थित सामान्य शाखा से करीब 2.22 करोड़ की संचिका गायब हो गयी है. संचिका न मिलने के कारण पिछले दो माह से निर्माण कार्य बाधित है. निर्माण की जिम्मेवारी डुडा (बुडको) केजिम्मे है. विभाग का कहना है कि संचिका न मिलने से राशि आवंटन कार्य बाधित है, जो निर्माण में बाधक […]

मोतिहारी : जिला कलेक्ट्रेट स्थित सामान्य शाखा से करीब 2.22 करोड़ की संचिका गायब हो गयी है. संचिका न मिलने के कारण पिछले दो माह से निर्माण कार्य बाधित है. निर्माण की जिम्मेवारी डुडा (बुडको) केजिम्मे है.

विभाग का कहना है कि संचिका न मिलने से राशि आवंटन कार्य बाधित है, जो निर्माण में बाधक बन रही है. इधर संचिका न मिलने से परेशान कर्मियों ने बात वरीय अधिकारियों तक पहुंचायी, जहां सामान्य शाखा के प्रभारी संजय कुमार राय ने पूर्व के कर्मी अरूण पाण्डेय और मोतिलाल दास से जवाब-तलब किया है.
मिली जानकारी के अनुसार गांधी संग्रहालय की विकास संचिका सामान्य शाखा से संधारित होती है. पूर्व में इसकी जिम्मेवारी सहायक अरूण कुमार पाण्डेय और प्रधान मोतिलाल दास को थी. श्री पाण्डेय का तबादला आपदा विभाग और श्री दास का तबादला दूसरे अनुमंडल कर किया गया.
वर्तमान कर्मियों का कहना है कि प्रभार में करीब सवा दो करोड़ की संचिका हमलोगों को नहीं मिली है, जिसके कारण उसे हमलोग गायब मान रहे है. इधर डुडा के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्य बाधित है. इसको ले जिलाधिकारी से मिलकर समाधान निकाला जायेगा.
इधर पूछने पर सामान्य शाखा प्रभारी संजय कुमार राय ने संचिका गायब मामले में अभिज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि जांच के बाद की कुछ कहना उचित होगा. इधर जिला भूअर्जन कार्यालय से 6.22 करोड़ के फर्जीवाड़ा, नजारत से दैनिक मजदूरों के भुगतान में डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी व तीन कर्मियों पर प्राथमिकी के बाद सामान्य शाखा से सवा दो करोड़ की संचिका गायब होने का तीसरा मामला सामने आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें