सिकरहना : ढाका थाना क्षेत्र के लहन ढाका मोहल्ला निवासी जगजीत राम ने अपने ही मोहल्ले के तीन लोगों पर जान मारने की नियत से हमला करने तथा पॉकेट से नकदी छीन लेने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है.
बताया है कि बुधवार की शाम अपने दरवाजे पर काम कर रहा था, उसी समय सुरज कुमार राम,सुजीत कुमार राम एवं लालबाबू राम ने पहुंच कर गाली गलौज करते हुए कहा कि अभी तक तुमने रूपया नही पहुंचाया और घर का काम करा रहे हो.
मना किया तो चाकू से माथे पर वार कर दिया, जिससे लहुलुहान हो गया. जान मारने की नियत से आरोपियों ने गले में रस्सी फंसा कर खींचने लगा. इसी बीच पॉकेट से नकद सात हजार रुपये निकल लिया. आरोपियों द्वारा पूर्व में 20 हजार की रंगदारी की मांग की गयी थी. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.