मोतिहारी : जिले में गृहभेदन व वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. पिछले साल गृहभेदन व वाहन चोरी की सर्वाधिक घटनाएं नगर व छतौनी थाने में दर्ज हुई है.
Advertisement
घटनाओं के खुलासे के लिए सीआइडी को मिला जिम्मा
मोतिहारी : जिले में गृहभेदन व वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. पिछले साल गृहभेदन व वाहन चोरी की सर्वाधिक घटनाएं नगर व छतौनी थाने में दर्ज हुई है. अधिकांश घटनाओं का उद्भेदन अबतक नहीं हो सका है. इसको लेकर मुख्यालय ने सीआइडी की टीम को अनुसंधान की […]
अधिकांश घटनाओं का उद्भेदन अबतक नहीं हो सका है. इसको लेकर मुख्यालय ने सीआइडी की टीम को अनुसंधान की समीक्षा का जिम्मा सौंपा है. सीआइडी के डीएसपी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को तीन सदस्यीय टीम मोतिहारी पहुंची. छतौनी थाने में गृहभेदन की दर्ज कांडों की समीक्षा की. गृहभेदन से संबंधित कांडों के फाइलों को देखा. अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा के साथ कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की.
सीआइडी के डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिला से मुख्यालय भेजे गये क्राइम फिगर में छतौनी व नगर थाने में सर्वाधिक गृहभेदन व वाहन चोरी की घटनाएं दर्ज है, जिसे मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. दोनों थाने में इस तरह की घटनाएं अधिक क्यों हो रही है, किस कारण घटनाएं नहीं रुक रही. अनुसंधान वैज्ञानिक पद्धति से हुआ है या नही. डॉग स्क्वायड की टीम से जांच करायी गयी है या नहीं.
इन सब बिंदुओं पर समीक्षा की जा रही है. अनुसंधानकर्ताओं से भी बिंदुवार पूछताछ की जायेगी. कहा कि तीन-चार दिनों तक नगर व छतौनी इलाके में घटित के गृहभेदन व चोरी की घटनाओं से संबंधित कांडों की समीक्षा होगी. उसके बाद टीम पश्चिमी चंपारण जायेगी. वहां भी कुछ थाने में इस दो हेड में बेतहासा वृद्धि हुई है. डीएसपी के साथ सीआइडी इंस्पेक्टर शिवकिशोर प्रसाद व मुस्ताक समीक्षा के लिए मोतिहारी पहुंचे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement