मतदाता चौपाल के अलावा विद्यालयों में होगी प्रतियोगिता
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूक करने पर दिया बल
टीकाकरण व ओपीडी पुर्जा पर जागरूकता का होगा स्लोगन
मोतिहारी : स्थानीय नगर भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रमन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान दर में वृद्धि करने व सर्वाधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में स्वीप संबंधी गतिविधियों पर विस्तार चर्चा की गयी और अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिये गये.
इस अवसर पर डीएम ने हुए कहा कि चंपारण का प्रण के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, जिसमें सभी विभागों शिक्षा, आईसीडीएस, स्वास्थ्य व जीविका आदि की महतवपूर्ण भूमिका अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि युवा व महिलाओं मतदाताओं को प्रेरित करना ही इस आयोजन का मकसद है. साथ ही पीडब्लूडीए मतदाताओं का की सहभागिता पूर्व के चुनाव में कम रही है,जिसे इस बार विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
उन्होनें जीविका, आईसीडीएस व शिक्षा विभाग को प्रतिदिन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी, रैली, मतदाता चौपाल के अलावा विद्यालय स्तर पर निबंध लेखन,रंगोली प्रतियोगिता,दीवाल लेखन,कला जत्था के माध्यम से प्रखंडवार कार्यक्रम करने का आदेश दिया. कहा कि मतदाता जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी कराया जाए.
इसके अलावा बैंक परिसर, एटीएम, पोस्टऑफिस परिसर, सिनेमा हॉल परिसर, पीडीएस दुकानों व स्टेशन परिसर मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर पोस्टर लगाने निर्देश दिया. उन्होंने कर्मियों को स्वीप के उद्देश्यों व कार्ययोजना आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण के दिनों में भी व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाने, ओपीडी पुर्जा पर मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन अंकित कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, शशि शेखर, सिविल सर्जन डा. बीके सिंह, डीपीओ आईसीडीएस प्रतिभा कुमारी गिरी, सर्व शिक्षा अभियन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, नोडल पदाधिकारी स्वीप अरविंद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे.
कोटवा. स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी का नेतृत्व बीइओ बालदेव ठाकुर ने किया. कोटवा मध्य विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों द्वारा एलएस के साथ विद्यालय से स्टेट बैंक होते हुए पूरे बाजार सहित विद्यालय के पोषक क्षेत्र में रैली निकाली गयी.
बीइओ ने बताया कि यह कार्यक्रम मतदान होने तक चलता रहेगा. रैली में प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, रामविनय सिंह, झुन्नू सिंह, विनय जी, एलएस रूपम कुमारी, मंजू कुमारी सहित अन्य शिक्षक एवं स्कूल के सभी छात्र शामिल थे. सिकरहना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को ढाका में मतदाताओं जागरूकता रैली निकाली गयी.
रैली मे प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल थे. रैली ढाका उच्च विद्यालय के प्रांगण से निकल कर पूरे नगर का भ्रमण किया. रैली में बच्चों ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील से संबंधित नारे लिए तख्तियां थामे हुए थे. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश,भूमि सुधार उप समाहर्ता राकेश रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी ढाका शशि प्रकाश भी मौजूद थे.
अरेराज : लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान कर सके इसको लेकर प्रशासन के निर्देश पर विभाग, आईसीडीएस व जीविका द्वारा मंगलवार की सुबह प्रभातफेरी निकालकर मतदाताओ को जागरूक किया गया. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में स्कूल के शिक्षकों के साथ छात्र-छत्रा, आंगनबाड़ी के बच्चे तख्ती पर वोट देने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, सारे काम छोड़ दो, सबसे फहले वोट दे, पहले मतदात फिर जलपान करेंगे के स्लोगन के साथ टोले में घूमकर मतदान को लेकर जागरूक किया.
चिरैया : मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को चिरैया बीडीओ सीमा गुप्ता के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई. रैली राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण से निकल चिरैया बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय के प्रांगण पहुंची. रैली में प्रखंड के उच्च व मध्य विद्यालयों के छात्र व छात्राओं सहित शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हुए. बच्चे अपने हाथों में जागरूकता से सम्बंधित नारे लिखे तख्ती लिये थे. रैली में चिरैया बीडीओ सीमा गुप्ता, सीओ सचिंद्र कुमार, बीइओ सत्येंद्र नारायण सिंह, डीडीओ सह प्रधानाध्यापक आदर्श मध्य विद्यालय चिरैया खुर्शीद आलम, बीआरपी अंजनी कुमार, कार्तिक कुमार व राजकपूर आदि सहित कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं शामिल थे.
मेहसी : प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. बीडीओ गौरी कुमारी ने राजकीय मध्य विद्यालय घरियारीचक का नेतृत्व किया. रैली विद्यालय से आरम्भ हो स्टेशन रोड, खेसारी चौक घरियारी चक, बस स्टैंड तक आयी. रैली में छात्र-छात्राएं मतदान करने के लिए नारा लगा रहे थे. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक सचिंदर राम, शौकत अली, तारकेश्वर दुबे सहित बीएलओ व शिक्षक मौजूद थे. पहाड़पुर : प्रखंड स्थित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदाता को जागरूक किया. रैली का नेतृत्व बीइओ बिंदेश्वर साह ने किया.
रैली मे प्रखंड के दर्जनों विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. रैली मौके पर प्रधानाध्यापक नंदलाल प्रसाद, रवींद्रनाथ सिंह, सीआरसी शाहिद हुसैन, रमेश कुमार राय, प्रमोद कुमार सिंह, अब्बास हुसैन, संजय कुमार सिंह, पुष्पलता कुमारी, आशुतोष कुमार पांडेय, रमेश कुमार यादव सहित शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थी. केसरिया : प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली में शामिल शिक्षक संघ के जिला महासचिव ओमप्रकाश सिंह एवं कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार ने संयुक्त रूप उपस्थित आम मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि हमारे एक मत से सरकार बनती है और बिगड़ती है.
इसलिए अपना एक एक बहुमूल्य वोट का प्रयोग अवश्य करें. मौके पर ओमप्रकाश सिंह, शिक्षक संघ, जय कुमार, प्रधानाध्यापक वासुदेव राम, बबीता देवी, राजकुमार जी, अवध पटेल, शिक्षक सुरेश कुमार, औरंगजेब खान सहित अन्य लोग मौजूद थे. कल्याणपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता रैली बाकरपुर से निकाली गई. रैली बाकरपुर से स्थानीय बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक गई. मौके पर एसडीओ बृजेश कुमार, एलआरडीसी आदित्य कुमार झा, बीडीओ विनीत कुमार, सीइओ अश्विनी कुमार, शिक्षक व बच्चे मौजूद थे.
मधुबन : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान बच्चों ने शत-प्रतिशत मतदान के लिये अपील की. जाति-धर्म, भय, लालच से अलग होकर मतदान की अपील. मौके पर सभी विद्यालयों के विद्यालयों के एचएम सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.