13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रेलवे स्टेशन

मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी स्टेशन तीसरी आंख की निगरानी में है. मंडल के ए ग्रेड स्टेशन में शामिल मोतिहारी रेलवे स्टेशन सीसीटीवी कैमरे से लैस हो गया है. स्टेशन की सभी गतिविधियां कैमरे की नजर में कैद होगी. स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर वेब सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सीसीटीवी […]

मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी स्टेशन तीसरी आंख की निगरानी में है. मंडल के ए ग्रेड स्टेशन में शामिल मोतिहारी रेलवे स्टेशन सीसीटीवी कैमरे से लैस हो गया है. स्टेशन की सभी गतिविधियां कैमरे की नजर में कैद होगी.

स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर वेब सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सीसीटीवी कैमरा इंटरनेट से जुड़ा हुआ है, जिसे नेट की मदद से कैमरे की नजर से दूर बैठे स्टेशन की स्थिति का जायजा लिया जा सकेगा.
मंडल के अधिकारी कैमरा की नजर से स्टेशन की स्थिति से अवगत हो सकेंगे. सीसीटीवी कैमरे की मॉनीटरिंग के लिए स्टेशन पर कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. इसके अलावा आरपीएफ पोस्ट पर एलसीडी स्क्रीन लगायी गयी है.
आरपीएफ डायरी ड्यूटी पर तैनात जवान की निगरानी में स्टेशन होगा. एलसीडी पर कैमरा की गतिविधयां डिसप्ले होगी. ऐसे तो सीसीटीवी ने काम करना शुरू कर दिया है. लेकिन इसकी अनौपचारिक शुभारंभ रेल हाजीपुर जीएम इंस्पेक्शन के दौरान होगा. कैमरा सुरक्षा के लिहाज से लगाये गये हैं. ताकि स्टेशन परिसर में सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी हो सके.
स्टेशन की निगरानी में 23 कैमरे लगाये गये हैं. स्टेशन के प्लेटफॉर्म सहित बाहरी परिसर तक कैमरे की नजर में है. स्टेशन से सटे चांदमारी रेलवे गुमटी भी कैमरे की निगरानी में है. स्टेशन प्रवेश द्वार, टिकट काउंटर, फुट ओवरब्रिज, प्रतीक्षालय सहित प्रवेश व निकास द्वार पर कैमरा लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें