तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त ने की समीक्षात्मक बैठक
Advertisement
होली व लोकसभा चुनाव को ले मुस्तैद रहें अधिकारी : आयुक्त
तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त ने की समीक्षात्मक बैठक थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का आदेश आम चुनाव को लेकर नियमित कार्यशील रहेगी एसएसटी चुनाव के लिए 26292 कर्मियों का डाटाबेस तैयार मोतिहारी : होली व आगामी चुनाव को ले दंडाधिकारियों व अधिकारियों की मुस्तैदी जरूरी है. विधि-व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए अधिकारियों […]
थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का आदेश
आम चुनाव को लेकर नियमित कार्यशील रहेगी एसएसटी
चुनाव के लिए 26292 कर्मियों का डाटाबेस तैयार
मोतिहारी : होली व आगामी चुनाव को ले दंडाधिकारियों व अधिकारियों की मुस्तैदी जरूरी है. विधि-व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए अधिकारियों को अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी. उक्त बातें तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने बुधवार को समाहरणालय स्थित डा. राधाकृष्णन भवन के सभागार में होली पर्व, सशस्त्र सेना झंडा दिवस व आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन के तैयारी को ले आयोजित विधि-व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कही.
होली व चुनाव को ले की गयी अब तक की तमाम तैयारियों की उन्होनें जानकारी ली और लक्ष्य के अनुसार काम करने की नसीहत अधिकारियों को दो. होली पर्व के अवसर पर थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने व शांति में खलल डालने वाले को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया. पूर्व की भांति चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने तथा जिला स्तर के अलावा अनुमंडलों में नियंत्रण कक्ष कार्यशील करने का आदेश दिया.
लोक सभा चुनाव को ले नियमिति एसएसटी चिन्हित स्थलों पर पूर्णत:कार्यशील हो इस के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम यह तथ्य सामने आया कि चुनाव को ले कार्मिक कोषांग द्वारा मतदान कार्य के उद्देश्य से 26292 कर्मियो का डाटाबेस का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. प्रशिक्षण कोषांग द्वारा सभी स्तर पर प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है.
वाहन कोषांग द्वारा आवश्यकता के अनुसार वाहनों का आकलन कर लिया गया है. निरोधात्मक कार्य के तहत थाना स्तर पर आवश्यक कारवाई की जा रही है. इस दौरान डीएम रमन कुमार द्वारा चुनाव व विधि व्यवस्था को ले की गयी तैयारियों से अवगत कराया.बतया कि 314 सेक्टर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है व उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. मौके पर एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा,अपर समाहर्ता (आपदा),अपर समाहर्ता, के अलावा सभी अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,भूमि सुधार उप समाहर्ता,उप निर्वाचन पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मौजूद थे.
मतदाताओं को प्रेरित करने का आदेश
इस दौरान सेक्टर दंडाधिकारियों को अपने निर्धारित क्षेत्र में भ्रमणशील रहने,मतदान केन्द्र पर एएमएफ के तहत दी जाने वाली सुविधाओं के भौतिक सत्यापन कर कम मतदान प्रतिशत वाले केन्द्र क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के लिए प्ररित करने का आदेश दिया गया. बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 49000 से अधिक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है. नए पंजीकृत मतदाताओं को अविलंब एपिक प्रदान किया जाएगा, इस हेतु आवश्यक कारवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement