अरेराज : मुख्य चौक स्थित मोबाइल दुकान का ताला काटकर मोबाइल, नगदी सहित 20 हज़ार के सामान चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. प्रिंस मोबाइल सेंटर में एक माह में तीसरी बार चोरी की बात की जा रही है. मोबाइल व्यवसायी ने बताया कि मंगलवार की रात्रि दुकान बंद कर घर गए. बुधवार की सुबह दुकान खोलने आए तो ताला कटा हुआ था.
चोरों द्वारा दुकान का ताला काटकर 20 मोबाइल, 500 रुपये नगद, चांदी के दो सिक्का सहित समान की चोरी कर ली गई है. पन्द्रह दिन पूर्व भी पीछे से दीवाल काटकर लगभग 6 लाख की मोबाइल की चोरी की जा चुकी है, जिसको लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी.
व्यवसायी ने बताया कि थाना को सूचना के बाद भी कारवाई नही की जा रही है. वही बगल के सीसीटीवी कैमरा में देखने पर 5-6 चोरों द्वारा घटना को अंजाम देना लग रहा है. ओपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर जांच करायी जा रही है. आवेदन मिलने पर कारवाई की जाएगी.