मोतिहारी : शहर के कचहरी-राजाबाजार पथ में महिला से डेढ़ लाख रुपये से भरा थैला झपट बाइक सवार बदमाश भाग निकले. घटना बुधवार की देर शाम की है. राजाबाजार गोपालपुर निवासी पीडिता शशी कुमारी अपने बहन मंजू के साथ स्टेट बैक के कचहरी शाखा से रुपये निकाल घर लौट रही थी. दोनों पैदल राजाबाजार की ओर बढ़ रहे थे.
बाइक सवार बदमाशों ने शशी के हाथ से रूपये से भरा थैला पर झपटा मार छिन लिया. इस दौरान शशी कुमारी जमीन पर गिर पड़ी. बाइक सवार बदमाश भाग निलने में सफल रहे. शशी ने बताया है कि वह स्टेट बैक से एक लाख 18 हजार और सीबीआई लुहठहा से 24 हजार रुपये निकाल दोनों बहन घर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक सवार झपटमार रुपये ले भाग निकले. सदर डीएसपी मुरलीमनोहर माझी, टाउन इंस्पेक्टर अभय कुमार, छतौनी के मुकेश चंद्र ने छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया है.