मोतिहारी : विंग कमांडर अभिनंदन के पाक से सकुशल रिहाई के बाद शनिवार की शाम शहर में भारतीय मजदूर संघ द्वारा वीर अभिनंदन तेरा वंदन बैनर के तहत शहर में जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग अभिनंदन की वीरता व देश के सुरक्षा नीति की सराहना करते हुए नारेबाजी कर रहे थे.
जुलूस सदर अस्पताल चौक से निकल चरखा चौक, स्टेशन, जानपुल, ज्ञानबाबू चौक होते हुए गांधी चौक पर पहुंच विजय सभा के रूप में तब्दील हो गयी. वहां वक्ताओं ने वीर अभिनंदन के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी और कहा कि अभिनंदन जैसा लाल हर घर में हो. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार, जिलाध्यक्ष कृष्णनंदन सिंह, मीडिया प्रभारी अमोद कुमार झा, दिनेश कुमार राय, डाक कर्मचारी संघ के मनीष कुमार, महेश प्रसाद सिंह, डाटा ऑपरेटर संघ के दिवाकर सिंह आदि थे.