10 मार्च को होगा मतदान
Advertisement
तीन पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए होगा उपचुनाव
10 मार्च को होगा मतदान 12 मार्च को होगी गिनती पताही : प्रखंड के तीन पंचायतों में 10 मार्च को बखरी, बराशंकर व पदुमकेर पंचायत में उपचुनाव होगा. पदुमकेर पंचायत में पंचायत समिति सदस्य व बराशंकर पंचायत के वार्ड नंबर 11 व बखरी के वार्ड नंबर 14 में वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव होगा. […]
12 मार्च को होगी गिनती
पताही : प्रखंड के तीन पंचायतों में 10 मार्च को बखरी, बराशंकर व पदुमकेर पंचायत में उपचुनाव होगा. पदुमकेर पंचायत में पंचायत समिति सदस्य व बराशंकर पंचायत के वार्ड नंबर 11 व बखरी के वार्ड नंबर 14 में वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव होगा.
पंचायत सामिति के पद पर तीन उमीदवार, बखरी वार्ड नं 14 में वार्ड सदस्य के 4 उमीदवार तथा बड़ाशंकर वार्ड नंबर 11 में वार्ड सदस्य पद पर दो उमीदवार है. वहीं जिहुली वार्ड नंबर 16 पर वार्ड सदस्य पवन देवी एवं सरैया पंचायत के वार्ड नंबर एक में सरपंच पद पर निर्विरोध उम्मीदवार चुने गये हैं.
चुनाव के लिए 10 मार्च की तिथि निर्धारित की गयी है. मतगणना 12 मार्च को होगी. चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रखंड मुख्यालय में स्ट्रांग रूम व किसान भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है. निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव कराए जाएगा. आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों पर निर्वाचन आयोग के नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement