27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्केस्ट्रा व डांस ग्रुपों को ले चलेगा रेड एंड रेस्क्यू अभियान

मानव व्यापार पर रोक लगाने के लिए विशेष योजना तैयार चिह्नित कर बालिकाओं को किया जायेगा विमुक्त मोतिहारी : जिले में मानव-व्यापार की घट रही शिकायतों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने कवायद तेज कर दिये हैं. इसको ले विशेष योजना तैयार की गयी है और विभिन्न क्षेत्रों में संचालित आर्केस्ट्रा व डांस ग्रुपों […]

मानव व्यापार पर रोक लगाने

के लिए विशेष योजना तैयार
चिह्नित कर बालिकाओं को किया जायेगा विमुक्त
मोतिहारी : जिले में मानव-व्यापार की घट रही शिकायतों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने कवायद तेज कर दिये हैं. इसको ले विशेष योजना तैयार की गयी है और विभिन्न क्षेत्रों में संचालित आर्केस्ट्रा व डांस ग्रुपों में रेड एंड रेस्क्यू कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया है. अभियान चलाकर रेड एवं रेस्क्यू किया जायेगा और चिह्नित कर बालिकाओं को विमुक्त किया जायेगा. संचालकों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जायेगी और इस बाबत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक हिदायतें डीएम रमन कुमार द्वारा दे दी गयी है.
आवासीय विद्यालयों के बालिकाओं की होगी जांच
जिले में संचालित बालगृहों एवं आवासीय विद्यालयों के बालिकाओं के साथ होने वाली घटनाओं की जांच होगी. अनैतिक दुराचार व मानव व्यापार की शिकायत न मिले, इस बाबत विशेष ध्यान दिया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बताया गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी बाल कल्याण समिति से संपर्क स्थापित कर कार्रवाई करेंगे और प्रतिवेदन सौंपेंगे.
सभी गर्ल्स हॉस्टलों की होगी निगरानी : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित सभी गर्ल्स हॉस्टलों की निगरानी होगी. हॉस्टलों का निरीक्षण किया जायेगा और सुरक्षा सहित सभी मामलों की पड़ताल की जायेगी. आइसीडीएस के कार्यक्रम पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है और इस मामले में किसी भी तरह की खानापूर्ति नहीं करने का सख्त निर्देश दिया गया है.
विमुक्त बालश्रमिकों का होगा फॉलोअप : विमुक्त किये गये बाल श्रमिकों का फिर से दुरुपयोग न हो और कारोबारी के चंगुल में न फंसे, इसके लिए फॉलोअप कराया जायेगा. बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष इस कार्य को करेंगे और सभी मामलों पर नजर रखेंगे. किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी को अवगत करायेंगे.
अभियान चला कर बालश्रमिकों को किया जायेगा विमुक्त
पूरे जिले में बाल श्रमिकों की विमुक्ति के लिए अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए इलाके को चिह्नित कर लिया गया है. प्राथमिकता सूची तैयार की गयी है और कारोबारियों को पकड़ने व उनपर मुकदमा करने की भी योजना बनायी गयी है. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
स्टेशन, बस स्टैंडों व महानगर जानेवाली गाड़ियों पर रहेगी विशेष नजर : स्टेशन, बस स्टैंडों व महानगरों के लिए जाने वाली गाड़ियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. बताया कि तस्कर बड़ी चालाकी से बच्चों को महानगरों में ले जाते हैं. खासकर दिल्ली, पंजाब, मुंबई व बेंगलुरु आदि में बच्चों को अधिक भेजे जाने की शिकायतें मिलती है.
मानव व्यापार पर रोक लगाने के लिए हर स्तर से पहल चल रही है.तस्करों व कारोबारियों के साथ प्रशासन सख्ती से पेश आयेगा.
दिवाकर दुबे, श्रम अधीक्षक पूर्वी चंपारण, सह ओएसडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें