डुमरियाघाट : क्षेत्र के एसएच 74 पथ पर हुसैनी बाजार के समीप मंगलवार देर शाम अनियंत्रित बाइक चालक ने सड़क पार कर रही एक महिला को ठोकर मार दी. हादसे में महिला का एक पैर टूट गया. वही बाइक चालक सड़क किनारे बने डिवाइडर में टकरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी बाइक चालक दक्षणी हुसैनी पंचायत के मंगलपुर निवासी श्री भगवान गिरी का पुत्र शनि कुमार गिरि है.
घायल महिला की पहचान कांति देवी के रूप में की गई. जो उतरी हुसैनी पंचायत के मोहन टोला की निवासी है. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दूबे ने घायलों को इलाज के लिये स्थानीय निजी नर्सिंग होम भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख महिला को मोतिहारी एवं बाइक चालक को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.