11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा की थी कार, प्रमोद झूठ बोल आया था मोतिहारी

चालक के हत्यारों की गिरफ्तारी व लूटी गयी कार की बरामदगी को छापेमारी मोतिहारी : पताही के जरदाहा कल्याणपुर पथ में चालक प्रमोद कुमार की हत्या कर लूटी गयी स्विफ्ट डिजायर कार पटना के हाइकोर्ट में तैनात दारोगा अनिल कुमार सिंह की है. गुरुवार की रात करीब नौ बजे दारोगा सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पताही […]

चालक के हत्यारों की गिरफ्तारी व लूटी गयी कार की बरामदगी को छापेमारी

मोतिहारी : पताही के जरदाहा कल्याणपुर पथ में चालक प्रमोद कुमार की हत्या कर लूटी गयी स्विफ्ट डिजायर कार पटना के हाइकोर्ट में तैनात दारोगा अनिल कुमार सिंह की है.
गुरुवार की रात करीब नौ बजे दारोगा सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पताही थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार से घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि प्रमोद पटना पशुपालन विभाग में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी रामाशीष राम का पुत्र था. पटना के शास्त्री नगर अनसुईया अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहता था.
बताया कि सपरिवार अनसुईया अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसके कारण दोनों परिवार के बीच काफी घनिष्ट संबंध है. पिछले महीने 16 अप्रैल को उन्होंने स्विफ्ट डिजायर कार खरीदी थी. चालक की तलाश में थे. प्रमोद बेरोजगार था. उसने बतौर चालक उनके यहां नौकरी पकड़ी ली. बताया कि प्रमोद बुधवार की सुबह सुगना मोड़ जाने की बात कह गाड़ी लेकर निकला था. शाम होने पर उसके मोबाइल पर फोन किया तो बोला कि दोस्त के साथ पटना से बाहर आया गया हूं, रात तक वापस लौटेंगे. इस बीच गुरुवार की सुबह पताही पुलिस ने प्रमोद के घर फोन कर उसकी हत्या की जानकार दी, जिसके बाद सभी मोतिहारी के लिए रवाना हो गये. बताते चले कि प्रमोद सिवान जिले के रघुनाथपुर मुरारपट्टी गांव का मूल निवासी है.
पत्नी से कहा था कल आउंगा
प्रमोद ने बुधवार की रात करीब 11 बजे अपनी पत्नी के मोबाइल पर फोन किया था. उसने कहा था कि दोस्तों साथ मोतिहारी फतेहपुर आया हूं. सुबह तक वापस आउंगा. सदर अस्पताल पहुंचे प्रमोद के भाई विकास ने कहा कि फोन आने के बाद परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गये. सुबह में फोन कर पुलिस ने घटना की जानकारी दी.
दोस्तों की साजिश का हुआ शिकार
प्रमोद दोस्तों के साजिश का शिकार हुआ है. पुलिस का
कहना है कि प्रमोद के साथ कार में बैठ पटना से निकलने
वाले लोग उसके करीबी दोस्त हैं. उनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है. अगर करीबी दोस्त नहीं रहते तो प्रमोद अपने मालिक से सगुना मोड़ जाने का बहाना बना कार लेकर नहीं आता.
कॉल डिटेज से हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश
प्रमोद की हत्या के बाद बदमाशों ने कार के साथ उसकी मोबाइल भी लूट ली है. पुलिस उसके मोबाइल कॉल डिटेल के सहारे हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश में है. थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार का कहना है कि मोबाइल पर ही पटना से बाहर जाने का प्लान फिक्स हुआ होगा. उसके मोबाइल पर किसने फोन किया, यह कॉल डिटेल से पता चलेगा. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मामले में खुलासा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें