21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी

पताही : थाना क्षेत्र के जरदाहा-कल्याणपुर पथ में पटना के कार चालक प्रमोद की हत्या कर स्विफ्ट डिजायर कार लूट मामले में प्रमोद के भाई विकास कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार की बरामदगी एवं हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया कि हमलोग […]

पताही : थाना क्षेत्र के जरदाहा-कल्याणपुर पथ में पटना के कार चालक प्रमोद की हत्या कर स्विफ्ट डिजायर कार लूट मामले में प्रमोद के भाई विकास कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार की बरामदगी एवं हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया कि हमलोग पटना शास्त्रीनगर के अनसुइया अपार्टमेंट 17/84 में रहते हैं. मेरा भाई प्रमोद 30 मई को अनसुइया अपार्टमेंट संख्या 96/80 में रह रहे अनिल कुमार सिंह का स्विपट डिजायर कार जिसका नंबर बीआर10आर/3081 को लेकर मोतीहारी आया था. प्रमोद उसी दिन संध्या तक पटना लौटने की बात कह कर आया था.

लेकिन रात्रि में 11 बजे प्रमोद अपने पत्नी को फोन पर बोला कि आज नही आ पाऊंगा. फतेहपुर में दोस्त के यहां रह गया हूं. अगले दिन गुरुवार को शास्त्रीनगर थाना द्वारा बताया गया कि प्रमोद की हत्या मोतिहारी के जरदाहा में हो गया है. थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस प्रमोद के शव को उसके परिजन को गुरुवार के देर रात्रि सौंप दिया. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. बताया कि प्रमोद ने पत्नी को रात्रि में फतेहपुर में दोस्त के यहां रहने की बात बतायी थी. फतेहपुर शिवहर जिला में है. जब प्रमोद रात्रि में फतेहपुर में था तो उसका शव जरदाहा पथ में कैसे मिला. पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें