मधुबन : रूपनी व मधुबन दक्षिणी पंचायत में शुक्रवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. किसानों बताया गया कि खेती योग्य भूमि में अधिक मात्रा में उर्वरक प्रयोग किये जाने से पीएच मान बढ़ता जा रहा है.
Advertisement
किसान खेतों में संतुलित मात्रा में उर्वरक का करें इस्तेमाल
मधुबन : रूपनी व मधुबन दक्षिणी पंचायत में शुक्रवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. किसानों बताया गया कि खेती योग्य भूमि में अधिक मात्रा में उर्वरक प्रयोग किये जाने से पीएच मान बढ़ता जा रहा है. इसके लिये किसानों से संतुलित […]
इसके लिये किसानों से संतुलित मात्रा में उर्वरक का उपयोग करने की सलाह दी गयी. किसानों से जैविक खादों का प्रयोग करने की भी सलाह दी गयी. किसानों को समय से बुआई, फफूंद व कीटनाशक के उपचार, सिंचाई के लिए जल-प्रबंधन व खरपतवारों पर नियंत्रण समेकित कीट प्रबंधन की जानकारी दी गयी. वहीं किसानों विभाग के लिए कई प्रस्ताव दिये. जिसमें बंद नलकूपों को चालू कराने, निजी नलकूपों के संचालन के लिए खेत में बिजली पहुंचाने, समय से गेहूं की अधिप्राप्ति व खलिहान योजना व ट्रैक्टर पर अनुदान शुरू कराने का प्रस्ताव दिया.
इस मौके पर कृषि समन्वय धीरज कुमार, सुरेश कुमार, भाग्यनारायण शर्मा, अरुण शर्मा, मुखिया शीला देवी, पंससा अनिता देवी, भूषण प्रसाद, शंकर राय, शीतल सिंह, प्रह्लाद बैठा, सुरेश भगत, मनोज कुमार सिंह, भिखारी दास, अनिल साह, रामप्रसाद राय आदि मौजूद थे.
पीपराकोठी. प्रखंड क्षेत्र के पंडितपुर पंचायत के मधुछपरा सामुदायिक भवन में किसानों के उत्थान के लिए किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीईओ कृष्ण मुरारी सिन्हा ने बताया की आने वाले दिनों में पीपराकोठी किसान धाम से जाना जाएगा. चौपाल में डेरी उत्पादन, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, मशरूम उत्पादन, गुड़ प्रसंस्करण यूनिट सहित कई महत्वपूर्ण विषयों के बारें किसानों को बताया गया. यह कार्यक्रम 1 जून से 15 जून तक प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में होनी है.
मौके पर मुखिया दिवाकर पाण्डेय, कृषि समन्वयक नवल किशोर शर्मा, किसान सलाहकार विजय कुमार, एपीओ मनोज कुमार, किसान मदन सिंह बृज किशोर, मनोरंजन बाबा, पांडेय,चंद्रभूषण पांडेय, चंद्रकिशोर पांडेय, महेंद्र साह, गफ्फार खान वकील महतो, रमेश पांडेय, जितेंद्र पांडेय, रत्नेश्वर झा इत्यादि सैकड़ों किसान उपस्थित थे.
चिरैया. किसान भवन प्रांगण में शुक्रवार को किसान प्रशिक्षण चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मिश्रौलिया पंचायत के मुखिया नथुनी बैठा की अध्यक्षता में हुई. चौपाल में उपस्थित किसानों को खेती को कैसे ज्यादा उपजाऊ व रख-रखाव की जानकारी दी गयी. विस्तृत जानकारी कृषि समन्वयक अरविंद कुमार सिंह ने सभी किसानों के गुर सिखाये. मौके पर कृषि सलाहकार संतोष कुमार, अजय कुमार, मेवालाल प्रसाद्र, बालकृष्ण कुमार, भोला पासवान, गगनदेव राय, तिवारी राय, मुकेश कुमार, अजय कुमार सहनी, शंभु राय, रणविजय राय, अरुण पासवान सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement