Advertisement
स्कूल वैन में स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर, एक दर्जन बच्चे घायल
मोतिहारी : नगर थाना अंतर्गत एनएच 28 पर मंगलवार की सुबह स्कूल वैन व स्विफ्ट कार की सीधी टक्कर हो गयी. उसमें वैन पर सवार दर्जन भर छात्र घायल हो गये. कुछ छात्रों को हल्की चोटें आयी, जो अपने परिजन के साथ चले गये. वहीं गंभीर रूप से घायल पांच छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए […]
मोतिहारी : नगर थाना अंतर्गत एनएच 28 पर मंगलवार की सुबह स्कूल वैन व स्विफ्ट कार की सीधी टक्कर हो गयी. उसमें वैन पर सवार दर्जन भर छात्र घायल हो गये. कुछ छात्रों को हल्की चोटें आयी, जो अपने परिजन के साथ चले गये. वहीं गंभीर रूप से घायल पांच छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. हालांकि सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. पुलिस ने स्कूल वैन व स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया है. दोनों वाहन के चालक फरार हैं.
जानकारी के अनुसार, शहर के कोल्हुअरवा स्थित इंडियन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का वैन नंबर बीआर05टीए/1810 छात्रों को लेकर स्कूल जा रहा था. इस दौरान एनएच 28 टाटा मोटर्स के पास वैन विपरीत दिशा से आ रही स्विफ्ट कार संख्या जेएच08बी/3642 के चालक ने रॉग साइड में जाकर स्कूल वैन में टक्कर मार दी. वैन में एक दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे. घटना के बाद वैन में फंसे बच्चों के चिखने, चिल्लाने लगे. आसपास के लोगों ने पहुंच बच्चों को बाहर निकाला. खबर बच्चों के घर तक पहुंची तो परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार व छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गंभीर रूप से घायल पांच बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं चोटिल बच्चों को परिजन घर लेकर चले गये. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि दोनों गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement