27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि निकासी के बाद शुरू नहीं हुआ काम

मधुबन : मुख्यमंत्री सातनिश्चय योजना में राशि निकासी के बाद भी 16 वार्डों में काम शुरू नहीं हो पाया है. जिसके बाद उन योजना से संबंधित इकाई पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मामले में बीडीओ रामजी प्रसाद ने संबंधित मुखिया व पंचायत सचिव से रिपोर्ट मांगी है. 92 वार्डों में प्रथम […]

मधुबन : मुख्यमंत्री सातनिश्चय योजना में राशि निकासी के बाद भी 16 वार्डों में काम शुरू नहीं हो पाया है. जिसके बाद उन योजना से संबंधित इकाई पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मामले में बीडीओ रामजी प्रसाद ने संबंधित मुखिया व पंचायत सचिव से रिपोर्ट मांगी है.
92 वार्डों में प्रथम व द्वितीय चरण में होना है काम : मुख्यमंत्री सातनिश्चय के तहत प्रखंड के 181 वार्डों में प्रथम व द्वितीय चरण में 92 वार्डों का चयन किया गया है. जिसमें अब तक मात्र 72 वार्डों के लिए राशि विमुक्त की गयी है. जिसमें से मात्र 56 वार्डों में काम शुरू हो पाया है.16 वार्डों में राशि होने के बाद काम शुरू नहीं किया गया है. प्रखंड कार्यालय के अनुसार 16 वार्ड सदस्यों में कई सदस्यों ने राशि की निकासी भी कर ली है, जिसके बाद वितीय अनियमितता को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
दुलमा वार्ड नंबर 2, 5 व 16 में हो चुकी है राशि की निकासी : दुलमा पंचायत के वार्ड नंबर 2,5 व 16 में राशि की निकासी हो चुकी है. लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं है. जिसके बाद तरह-तरह चर्चाएं हो रही हैं.
इधर, बीडीओ रामजी प्रसाद ने मुखिया व पंचायत सचिव से इन वार्ड में राशि निकासी को लेकर संयुक्त रिपोर्ट मांगी है. सोमवार को बीडीओ स्वयं पंचायत का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. जिसके बाद दुलमा पंचायत में सचिव से रिपोर्ट मांगी गयी है. बीडीओ रामजी प्रसाद ने कहा कि सभी मुखिया गण को चयनित वार्डों में राशि भेजने का निर्देश दिया गया है. जिन वार्डों के द्वारा निकासी के बाद भी काम शुरू नहीं किया गया है. उनका बैंक स्टेटमेंट आदि मांग की गयी है. जिसके बाद संबंधित व्यक्तियों पर आवश्यक कारवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें