Advertisement
निर्माणाधीन साइफन में गिरने से युवक की मौत, दो जख्मी
हरलाखी : थाना क्षेत्र के गंगौर पंचायत में मनोकामना चौक के नजदीक निर्माणाधीन एनएच 104 सड़क पर करीब चार महीने से साइफन के लिये खोदे गये गड्ढे में गिरने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. दुर्घटना में दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार तीन लोग एक ही बाइक […]
हरलाखी : थाना क्षेत्र के गंगौर पंचायत में मनोकामना चौक के नजदीक निर्माणाधीन एनएच 104 सड़क पर करीब चार महीने से साइफन के लिये खोदे गये गड्ढे में गिरने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. दुर्घटना में दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार तीन लोग एक ही बाइक पर सवार होकर शनिवार की देर रात साहरघाट से गंगौर की तरफ जा रहे थे.
रात होने के कारण बाइक सवार को गड्ढ़े का अंदाजा नहीं होने से बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में गिर गयी. दुर्घटना में तीनो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगो ने आनन फानन में जख्मियों को इलाज के लिये साहरघाट के एक निजी अस्पताल में ले गये. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृत युवक की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के उच्चैठ दुर्गास्थान निवासी संजय सदा व जख्मी युवक उसी गांव के गनौर मुखिया एवं राजू सदा के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही हरलाखी थाना पुलिस अस्पताल में पहुंचकर जख्मी गनौर मुखिया व राजू सदा से बयान लिया. बयान के अनुसार तीनों युवक एक ही गांव के थे जो अपने मित्र की शादी में उतरा गांव बरात में आये थे. तीनों युवक बारात स्थल से रात में गंगौर गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां घूमने के लिये जा रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक के साथी के बयान के अनुसार दुर्घटना बाइक अनियंत्रित होने की वजह से हुई है. इसलिए मामले में यूडी केस दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
एनएच पर बने गड्ढे दे रहे
हैं दुर्घटना को आमंत्रण
थाना क्षेत्र के गंगौर गांव में हरलाखी साहरघाट जाने वाली निर्माणाधीन एनएच 104 सड़क पर साइफन डालने के लिए खोदे गये गड्ढे ने ली एक युवक की जान. स्थानीय मुखिया शिवचंद्र मिश्र, गौड़ी यादव, मदन साह, संजय यादव ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही से करीब चार महीने से गड्ढे को खोदकर छोड़ दिया गया है. जिससे आयेदिन दुर्घटना होती रहती है. मुखिया ने बताया कि उक्त गड्ढ़े से आवाजाही में परेशानी के साथ दोनों तरफ खतरे का बोर्ड नहीं रहने के कारण पिछले चार महीने में गड्ढ़े में गिरने से कई लोग जख्मी हो चुके हैं. बावजूद गड्ढ़े को भरा नहीं जा रहा है. इस संबंध में बेनीपट्टी एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि घटना दुखद है. लापरवाह ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर अनुशंसा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement