Advertisement
पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला
हरलाखी : थाना क्षेत्र के दुर्गापट्टी गांव में दहेज के लिये शादी के छह महीने बाद ही एक नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. पीड़ित नवविवाहिता बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कौआहा गांव निवासी मो. सनाउल्लाह की पुत्री नूरजहां खातून है. पीड़ित ससुराल वालों की प्रताड़ना के कारण […]
हरलाखी : थाना क्षेत्र के दुर्गापट्टी गांव में दहेज के लिये शादी के छह महीने बाद ही एक नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. पीड़ित नवविवाहिता बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कौआहा गांव निवासी मो. सनाउल्लाह की पुत्री नूरजहां खातून है.
पीड़ित ससुराल वालों की प्रताड़ना के कारण करीब सात महीने से मायके में रहकर गुजर बसर कर रही है.
पीड़ित महिला ने हरलाखी थाना में लिखित आवेदन देकर पति मो. अनाबुल, सास कुरेशा खातून, ससुर मो. शफीक सहित आठ लोगों के विरुद्ध शादी के छह महीने बाद ही दहेज के लिये मारपीट कर घर से भगा देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित की शादी मुसलिम रीति रिवाज से मार्च 2017 में हरलाखी थाना क्षेत्र के दुर्गापट्टी गांव निवासी मो. अनाबुल से हुई. शादी में एक लाख 70 हजार रुपये व एक बाइक के अलावे 3 लाख का सामान देने के बावजूद कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों ने पीड़ित पर पिता से 2 लाख रुपये मांग कर लाने का दबाव डालने लगे. पीड़ित के मना करने पर ससुराल वालों ने छह महीने बाद मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित नवविवाहिता के पति मुंबई में रहता है. जो अभी घर पर आया हुआ है और पत्नी को तलाक दिये बिना दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है. पीड़ित ने आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कराकर पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नवविवाहिता के लिखित आवेदन के आधार पर सभी लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. मामले में दोषी किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement