Advertisement
सड़क हादसाें में मासूम सहित तीन लोगों की मौत, सड़क जाम
मोतिहारी : जिले में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों में एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. बंजरिया में आक्रोशितों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. इस कारण मोतिहारी-बेतियारोड पर घंटों वाहनों का परिचालन ठप रहा. पुलिस ने पहुंच कर नाराज लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया. जानकारी […]
मोतिहारी : जिले में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों में एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. बंजरिया में आक्रोशितों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. इस कारण मोतिहारी-बेतियारोड पर घंटों वाहनों का परिचालन ठप रहा. पुलिस ने पहुंच कर नाराज लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया.
जानकारी के अनुसार, चैलाहा लाला टोला निवासी भरत महतो बाजार से वापस घर लौट रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार गाड़ी के चपेट में आ गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन चैलाहा पहुंचे और सड़क को जाम कर दिया. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. दूसरी घटना मुफस्सिल थाने भरौलिया के पास की है. यहां जीप व पिकअप की टक्कर में बंजरिया थाने के अजगरवा निवासी भोला साह के ढाई वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की मौत हो गयी, जबकि पत्नी सुगिया देवी गंभीर रूप से घायल है, उसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना को लेकर भोला ने गाड़ी नंबर बीआर06एजी/ 6099 के अज्ञात चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि पत्नी व बच्चे ससुराल में थे. भाड़े की जीप से उन्हें लेकर वापस घर लौट रहा था. इस दौरान भरौलिया के पास मोतिहारी से ढाका जा रही गाड़ी से सीधी टक्कर हो गयी. पत्नी व पुत्र गाड़ी गाड़ी से गिर घायल हो गये. इलाज के दौरान पुत्र मनीष की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. तीसरी घटना तुरकौलिया थाने के भेला छपरा गांव की है. यहां संग्रामपुर थाने के राजपुर पोखर निवासी दिनेश साह की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि उसका भाई राधाकिशुन साह घायल हो गया. बताया जाता है कि दोनों भाई पैशन प्रो बाइक से बारात जा रहे थे. इस दौरान भेला छपरा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी. दिनेश की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना को लेकर मृतक के चाचा राजकुमार साह के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement