19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोटवा-राजपुर पथ किया जाम, आगजनी कर किया प्रदर्शन

मोतिहारी : कोटवा थाना क्षेत्र के बझिया बाजार पर रविवार को व्यवसायियों ने पांच घंटे तक सड़क जाम व आगजनी कर प्रदर्शन किया. प्रशासन विरोधी नारे लगा विरोध जताया. प्रदर्शन कर दुकानदारों ने आरोप लगाया कि कोई भी दुकानदारों से मारपीट कर लेता है तथा बाजार पर खुलेआम शराब की बिक्री होती है. पुलिस मूकदर्शक […]

मोतिहारी : कोटवा थाना क्षेत्र के बझिया बाजार पर रविवार को व्यवसायियों ने पांच घंटे तक सड़क जाम व आगजनी कर प्रदर्शन किया. प्रशासन विरोधी नारे लगा विरोध जताया. प्रदर्शन कर दुकानदारों ने आरोप लगाया कि कोई भी दुकानदारों से मारपीट कर लेता है तथा बाजार पर खुलेआम शराब की बिक्री होती है. पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है.
शनिवार की संध्या एक दुकानदार से मारपीट को लेकर व्यवसायियों द्वारा रविवार को दुकान बंद कर कोटवा-राजपुर पथ को जाम कर दिया गया. जाम लगभग डेढ़ घंटे तक लगा रहा. आक्रोशित लोगों को प्रशासन के समझाने के बाद मामला शांत हुआ एवं यातायात सुचारु हो सका. मामले को लेकर दुकानदार बझिया गांव निवासी रोहित कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है की शनिवार की संध्या मेरे दुकान के सामने मूरत यादव, अनिल यादव, चूमन यादव, जितेंद्र यादव तथा मनोज यादव द्वारा मेरे पिता के साथ मारपीट के साथ जान मारने की नियत से हमपर हमला किया गया, जिसमे मेरा सर फट गया तथा पॉकेट एवं दुकान से पांच हजार रुपया निकल लिया गया. केसरिया इंस्पेक्टर ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. भोपतपुर ओपी प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया की मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. विरोध करने वाले में मनोज सिंह, विजय गुप्ता, रंजीत सिंह, मुन्ना तीवारी, धीरज सिंह, मुन्नी लाल राय सहित दर्जनो से अधिक लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें