11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

23 को होगा किसान समागम

मोतिहारी : पंडित राजकुमार शुक्ला की पुण्यतिथि पर 23 मई को शहर के नगर भवन के सभागार में लोक समिति द्वारा किसान समागम का आयोजन किया जायेगा. समागम में भारतीय किसान यूनियन के प्रभारी अनील तेलान, डाॅ अरुण कुमार सहित कई हिस्सा लेंगे. रविवार को लोक समिति की गांधी संग्रहालय में हुई बैठक में कार्यक्रम […]

मोतिहारी : पंडित राजकुमार शुक्ला की पुण्यतिथि पर 23 मई को शहर के नगर भवन के सभागार में लोक समिति द्वारा किसान समागम का आयोजन किया जायेगा. समागम में भारतीय किसान यूनियन के प्रभारी अनील तेलान, डाॅ अरुण कुमार सहित कई हिस्सा लेंगे. रविवार को लोक समिति की गांधी संग्रहालय में हुई बैठक में कार्यक्रम के रूप-रेखा पर चर्चा की गयी और सर्वसम्मति से आठ सूत्री मांगों की एक सूची तैयार की गयी.
अध्यक्षता रायसुंदरदेव शर्मा ने की जबकि मौके पर प्रगतिशील किसान दुर्गा सिंह, विनय कुमार, दिग्विजय कुमार, उमाशंकर प्रसाद,आलोक कुमार सिंह,अजय देव, आलोक कुमार, हरिदयाल कुशवाहा, संतोष कुमार, नवीन सिंह, प्रो. अखिलेश सिंह, कैप्टन अब्दुल हमीद, जितेंद्र झा, संजय सत्यार्थी, अनिकेत पांडेय, सत्येंद्रनाथ तिवारी, प्रदीप कुमार, विनय कुमार, सुनिल, सुनिल सिंह आदि उपस्थित थे.
अभिभावकों के बीच बांटे 121 चंपा के पौधे
मोतिहारी. शहर से सटे पतौरा स्थित हलचल किड्स प्ले स्कूल के प्रांगण में चंपा के पौधे का वितरण किया गया. इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए केबीसी विजेता सुशील कुमार, भोला जी, डाॅ आलोक कुमार, डाॅ संजय कुमार, रूबी शर्मा, श्याम शर्मा ने विद्यालय परिसर में अभिभावकों के बीच 121 चंपा के पौधे का वितरण कर चंपा से चंपारण मुहिम को आगे बढ़ाया. केबीसी विजेता लोगों को चंपा के बारे में जानकारी
दी और घर के सामने एक-एक पौधा लगाने का आग्रह किया.
युवा जदयू ने की संगठन विस्तार पर चर्चा
गोविंदगंज. राजकुमार भवन स्थित कार्यालय में रविवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) कार्यकारिणी की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जन्मेजय कुमार पटेल ने की. इसमें पार्टी संगठन का विस्तार करने व बिहार सरकार के द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों पर चर्चा हुई. वही आमजनों के हित में अन्य कई फैसले लिये गये. इस मौके पर शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत मिश्र, जिला कार्यकारिणी के सदस्य राजकुमार मिश्र, वीरबहादुर चौरसिया, वरिष्ठ नेता नर्मदेश्वर पांडेय, मुन्ना तिवारी, अवधकिशोर तिवारी, जिला तकनीकी प्रकोष्ठ के महासचिव दिनेश कुमार मिश्र, पारस सिंह पटेल, बिनोद कुमार पटेल, नवलकिशोर पटेल, रामश्रोता चौधरी, सोनू पासवान, शशि ठाकुर, वेदप्रकाश पांडेय, गिरीश सिंह, दीपा पटेल, कामेश्वर प्रसाद, नौशाद आलम, सुरेश मिश्र शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel