23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेशन से विदेशी मुद्रा के साथ चार महिलाएं गिरफ्तार

मोतिहारी : चलती ट्रेन में और प्लेटफाॅर्म में चढ़ने-उतरने के दौरान पर्स उड़ाने की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरोह के चार सदस्यों को रेल पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 83 हजार नगद, गहने एवं भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा एवं बैंक के पासबुक बरामद किये गये […]

मोतिहारी : चलती ट्रेन में और प्लेटफाॅर्म में चढ़ने-उतरने के दौरान पर्स उड़ाने की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरोह के चार सदस्यों को रेल पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 83 हजार नगद, गहने एवं भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा एवं बैंक के पासबुक बरामद किये गये हैं.
गिरफ्तार महिला चोर के सदस्यों में शांति बाई पति मिथलेश धामी, कृष्णा देवी पति स्व विजय बाबू, चांदनी उर्फ लक्ष्मी कुमारी पिता स्व विजय बाबू, सभी पारानगर, थाना कसबा, जिला पूर्णिया तथा तुलसी कालिया रोखडे पति स्व कालिया रोखड़े ब्राक्हणी रेलवे नगर, महाराष्ट्र के नाम शामिल हैं. रेल पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुजफ्फरपुर-रक्सौल सवारी डाउन गाड़ी से मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध महिला उतरी, जो अपने गोद में अबोध बच्चा तथा एक आठ साल का बच्चा उसके साथ था. उसकी गतिविधि संदिग्ध पाये जाने पर उसे संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की गयी. पूछताछ के दौरान उक्त महिला अपना नाम शांति बाई पारा नगर, थाना कसबा, जिला पूर्णिया बतायी. उसने बतायी की चोरी की घटनाओं में अंजाम देने के लिए इस रूट में आयी है. उसके और भी साथी हैं. रेल पुलिस ने उसके निशानदेही पर मोतीपुर स्थित प्लेटफार्म नंबर एक यात्री शेड से उनके अन्य साथियों कृष्णा देवी, चांदनी उर्फ लक्ष्मी कुमारी, तुलसी कालिया को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 89 हजार रुपया नगद, अमेरिकी डालर, नेपाली रुपया, मलेशिया, हांगकांग, संयुक्त अरब अमीरात, सउदी अरब की कैरेंसी बरामद की गयी. इसके अतिरिक्त सोना का एक नेकलेस, सोना का लॉकेट, सोना का टीका, नथिया, टॉप्स, चांदी का क्लीप, चैन लॉकेट, पायल, कोरियाई घड़ी तथा स्टेट बैंक का एक एटीएम बरामद किया गया. इन सभी के खिलाफ रेल थाना प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस मौके पर रेल डीएसपी रामाकांत उपाध्याय भी मौजूद थे.
आभूषण लूट का हुआ उद‍्भेदन
रेल एसपी ने बताया कि 15 अप्रैल को समस्तीपुर रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वर्ण व्यवसायी की लूट एवं हत्या से संबंधित मामलों का रेल पुलिस ने उद्भेभदन कर लिया. इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से व्यवसायी से लूटे गये 30 सोने के चेन एवं अन्य आभूषण तथा नगद 60 हजार रुपया बरामद किया गया. रेल पुलिस की यह अच्छी उपलब्धिरेल एसपी ने किया पुरस्कृत
मोतिहारी. मोतिहारी व मोतीपुर से पकड़ी गयी अंतर्राज्यीय महिला चोर की गिरफ्तारी को लेकर रेल एसपी संजय कुमार सिंह ने रेल पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद यादव, रेल थानाध्यक्ष मोतिहारी केदार प्रसाद, पुअनि नागेंद्र राम, आरक्षी पुष्पा कुमारी, नेशा कुमारी, मुरारी कुमार तथा अभिषेक कुमार को पुरस्कृत किया तथा इनके उपलब्लिध्यों की सराहना करते हुए सरकार के पास लिखने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें