14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली जा रही बस कोटवा में पलटी, धू-धू कर जली

-एनएच 28 पर दर्दनाक हादसामोतिहारी/मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से नयी दिल्ली जा रही एक निजी बस गुरुवार को बड़े हादसे का शिकार हो गयी. मोतिहारी के कोटवा के समीप एनएच 28 पर साहिल राज ट्रैवेल्स नामक यह बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी. थोड़ी देर में ही बस धू-धू कर जलने लगी. इसमें कुछ यात्री […]

-एनएच 28 पर दर्दनाक हादसा
मोतिहारी/मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से नयी दिल्ली जा रही एक निजी बस गुरुवार को बड़े हादसे का शिकार हो गयी. मोतिहारी के कोटवा के समीप एनएच 28 पर साहिल राज ट्रैवेल्स नामक यह बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी. थोड़ी देर में ही बस धू-धू कर जलने लगी. इसमें कुछ यात्री झुलस गये हैं. हादसे के तुरंत बाद यह खबर फैली कि बस में 27 यात्री जिंदा जल गये. लेकिन, देर शाम मोतिहारी के डीएम रमण कुमार और मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के आइजी सुनील कुमार ने किसी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहा कि जले हुए बस से किसी मानव शरीर का अवशेष नहीं मिला है. वैसे एफएसएल टीम पहुंच चुकी है.

जांच के बाद ही आधिकारिक तौर पर कुछ कहा जा सकेगा. बस में सवार एक घायल यात्री का दावा है कि 27 यात्री सवार थे और नौ लोग जिंदा बचकर निकलने में कामयाब रहे. दूसरी तरफ, जिला प्रशासन ने कहा कि बस में 13 यात्री सवार थे. 11 यात्रियों की गोपालगंज से बुकिंग थी. पांच यात्री लापता बतायेजाते हैं, जिनके बारे में जिला प्रशासन का दावा है कि वे हादसे के बाद कहीं चले गये.
साहिल राज ट्रैवेल्स नामक यह बस (यूपी 75 एटी 2313) गुरुवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर करीब सवा दो बजे खुली थी. शाम करीब चार बजे कोटवा के नजदीक बेलवा माधो पुल के पास सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस असंतुलित होकर एनएच 28 के किनारे पानी भरे एक गड्ढे में गिर गयी. चालक का नाम जितेंद्र सिंह है और वह फरार है. उस समय बस की रफ्तार भी तेज थी. वातानुकुलित बस के गड्ढे में गिरने के बाद आग लग गयी. अफरातफरी के बीच किसी तरह नौ लोग बस से निकलने में कामयाब रहे. हादसे में जिंदा बच निकले एक यात्री आदित्य श्रीवास्तव ने मीडिया के सामने दावा किया कि बस में 27 यात्री सवार थे और नौ यात्री शीशा तोड़कर किसी तरह बाहर निकले. हादसे के बाद करीब दो घंटे तक एनएच 28 दो घंटे तक जाम रहा.
घटनास्थल पर मोतिहारी के डीएम रमण कुमार, एसपी उपेंद्र शर्मा, मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के आइजी सुनील कुमार समेत पुलिस प्रशासन के अन्य वरीय पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं. आइजी सुनील कुमार ने कहा कि बस की पूरी जांच की गयी है. कोई डेड बॉडी या अवशेष नहीं मिला है. तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त एच श्रीनिवास ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. हादसे की सूचना मिलने के बाद मोतिहारी के चकिया से अग्निशामक गाड़ी को कोटवा भेजा गया, लेकिन जबतक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, बस पूरी तरह जल चुकी थी. देर शाम क्रेन के जरिये बस को निकाला गया. घायलों को निकट के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
हादसे में बचे यात्री : श्रुति (दरभंगा), संजीव कुमार (न्यू कॉलोनी धरमपुर सीतामढ़ी), चिंटू चौधरी (समस्तीपुर), राजदेव यादव (मुजफ्फरपुर), टिंकू कुमार (मखाचक, बेगूसराय), अमित कुमार (मखाचक, बेगूसराय), विनोद कुमार (लरमा, सीतामढ़ी), रिंकू कुमारी (माथाचक, बेगूसराय), अंकित कुमार (बेगूसराय).
अवैध रूप से चल रही ऐसी बसें
बैरिया बस स्टैंड से प्रतिदिन करीब 12 से 15 बसें रोज दिल्ली रवाना होती है. सिर्फ पीपराकोठी के रास्ते करीब दो दर्जन बसें दिल्ली जाती हैं. सभी बसें टूरिस्ट व कांट्रैक्ट परमिट के नाम पर चलती है, जो कि अवैध है. अब तक दिल्ली जानेवाली बस की यह चौथी बड़ी दुर्घटना है, इसके बावजूद ऐसे बसों के परिचालन को परिवहन विभाग नहीं रोक पा रहा है. यात्री भी अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर है.
आंखों देखी : शीशा तोड़कर लोगों ने बाहर निकाला
हादसे में बच गये सीतामढ़ी के कैलाशपुरी निवासी आदित्य श्रीवास्तव के चेहरे पर खौफ है. वह बस के स्लीपर में सोये हुए थे. बीच में आधे घंटे के लिए बस एक जगह रुकी भी थी. जब बस गड्ढे में गिर गयी और उसमें से धुंआ उठने लगा, तो उनकी नींद खुली. आसपास के एक ढाबा के लोगों ने ईंट-पत्थंर से मार कर शीशा तोड़ा और तब वह बाहर निकले. तब तक बस में आग नहीं लगी थी, लेकिन चारो तरफ चीख-पुकार मची थी. आदित्य जब बाहर निकले तो उन्होंने भी ईंट-पत्थर से तोड़ कर कुछ लोगों को बाहर निकाला. जब वह एनएच पर आये तो देखा कि बस धू-धू कर जल रही है. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर से बस खुलने के बाद चकिया तक वह जगे हुए थे. इसके बाद वह सो गये थे. आदित्य दिल्ली में एक निजी बैंक में नौकरी करते हैं.
एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंची
आइजी सुनील कुमार ने कहा कि एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि बस में सवार यात्रियों की संख्या को लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि 12-13 लोग थे और कुछ लोग कह रहे हैं कि 25-27 लोग थे. लेकिन, कोई परिजन सामने नहीं आये हैं. 11 लोगों से हमलोगों ने संपर्क किया है. वे सुरक्षित निकल गये हैं.
बस एजेंट गिरफ्तार मालिक की खोज
मुजफ्फरपुर में बैरिया बस स्टैंड पर इस बस की बुकिंग काउंटर है. यहां अहियापुर थान की टीम ने छापा मारा. बस एजेंट सरोज सिंह (शेखपुर निवासी) को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी कर्मचारी फरार हो गये. जिला प्रशासन के मुताबिक, बस मालिक की खोज हो रही है. कर्मचारी यात्रियों के नाम का रजिस्टर लेकर भी फरार हो गये हैं. प्रशासन के पास ऑनलाइन बुकिंग करानेवालों के नाम पते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें