दरभंगा की सूमी व समस्तीपुर के संजीव
Advertisement
हादसे के बाद यात्रियों के चेहरे पर था खौफ
दरभंगा की सूमी व समस्तीपुर के संजीव बस में थे सवार बस का शीशा तोड़ कर ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया बाहर मोतिहारी : कोटवा के बंगरा के समीप बस दुर्घटना में मौत को मात देकर बाहर निकलने वाले दरभंगा के सूमी मिश्रा व समस्तीपुर के संजीव कुमार के चेहरे पर मौत के मंजर […]
बस में थे सवार
बस का शीशा तोड़ कर ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया बाहर
मोतिहारी : कोटवा के बंगरा के समीप बस दुर्घटना में मौत को मात देकर बाहर निकलने वाले दरभंगा के सूमी मिश्रा व समस्तीपुर के संजीव कुमार के चेहरे पर मौत के मंजर का दहशत साफ दिख रहा था. दोनों को बस से बाहर निकालने में चोटें आयीं, जिनका इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में किया गया. घटना का डर अब भी उनके चेहरे पर था. वे पहले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे, पर बाद में घटना के संबंध में समस्तीपुर के संजीव कुमार ने बताया कि यह घटना करीब तीन बजे की है. मुजफ्फरपुर से बस चली थी. उन्होंने बताया कि सामने से आ रही किसी सवारी को बचाने में चालक गाड़ी को मोड़ा, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी और गाड़ी में आग लग गयी.
बताया कि हमारी सीट के बगल में उपचालक बैठा था, जिसने शीशा तोड़ पहले वह खुद बाहर निकला तथा बाद में सूमी तथा संजीव को और उसके बाद खुद बाहर निकला. घटना के बाद ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा. संजीव ने बताया कि वह दिल्ली में आइसीआईसीआई बैंक में काम करता है. घटना की सूचना उसने बैंक के साथ अपने चाचा अरुण कुमार को फोन पर दी, जो मोतिहारी में थे. वहीं दरभंगा की सूमी ने बताया कि मुजफ्फरपुर से बस में दिल्ली जाने के लिए चढ़ी थी. उसने ऑनलाइन बुकिंग की थी. घटना के बाद कुछ समझ में नहीं आ रहा था. बगल वाले भैया (संजीव कुमार) की मदद से मैं बस से बाहर निकली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement