मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-दिल्ली लाइफ लाइन पर कोटवा बेलवा माधोपुर के पास दर्दनाक हादसे में बस पर सवार घायल यात्रियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटनास्थल पर मौजूद सीतामढ़ी कैलाशपुरी के आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि बस मुजफ्फरपुर से शाम 2:15 दिल्ली के लिए खुली. बीच रास्ते में चालक ने आधे घंटे के लिए एक जगह पर बस रोकी. बस वहां से खुली, तो आदित्य को नींद आ गयी. एक जोरदार झटके के साथ उसकी नींद खुली,
तो आंखों के सामने दर्दनाक मंजर दिखा. बताया कि एक तलाबनुमा गड्ढे में पलटी हुयी थी. पास के ढाबा (लाइन होटल) के कर्मचारियों ने आकर शीशा तोड़ उसे बाहर निकाला. उसके साथ बस में फंसे सात यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला गया. करीब 10-15 मिनट में आग पूरे बस में फैल गयी. उसके बाद वह फफक-फफक